ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
देश

गिरफ्तारी के बाद बिगड़ी थी ‘संकटमोचक’ शिव कुमार की तबीयत, अभी हैं फिट

बंगलुरुः मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद शिवकुमार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल जांच में पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा बढ़ा हुआ था। इसके बाद रात 1:45 बजे उन्हें लोहिया अस्पताल के दूसरे विभाग ले जाया गया। वुधवार को आई रिपोर्ट में साफ हुआ है कि शिवकुमार अबी फिट हैं। शिवकुमार को आज प्रवर्तन निदेशालय हेडक्वार्टर लाया जाएगा।

वहीं ईडी की गिरफ्तारी के बाद शिवकुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा। शिवकुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मैं बीजेपी के दोस्तों को धन्यवाद देता हूं कि वे मुझे गिरफ्तार कर आखिरकार अपने मिशन में कामयाब रही। आयकर विभाग और ईडी की जांच मेरे खिलाफ राजनीति से प्रेरित है। मैं बीजेपी के बदले की भावना से की गई कार्रवाई का पीड़ित हूं।

जाने क्या है पूरा मामलाः

डीके शिवकुमार को पहली बार 17 जनवरी 2019 को समन किया गया था। लेकिन वे आए नहीं। जिसके बाद उन्हें 15 फरवरी 2019 को फिर तलब किया गया लेकिन वे फिर भी नहीं आए। अगस्त में आखिरी बार उनके खिलाफ तीसरी बार समन जारी किया गया था जिसपर डीके शिवकुमार को अग्रिम जमानत नहीं मिलने पर पूछताछ के लिए जाना पड़ा था। ईडी सूत्रों के मुताबिक साल 2017 में डीके शिवकुमार के दर्जनों ठिकानों पर रेड की थी जिनमें दिल्ली के सफदरजंग स्थित बंगला भी था, इनमें करीब 11 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ था। जिनके बाद पहले इनकम टैक्स ने आय से अधिक संपत्ति का केस रजिस्टर किया उसके बाद सु-मोटो ED ने भी PMLA के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button