बुरहानपुर । नेपानगर पुलिस ने मंगलवार को एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 50 से ज्यादा आरोपियों को एकसाथ गिरफ्तार करने का रिकार्ड बनाया है। इन आरोपितों में नेपानगर थाने पर हमला करने, वन कर्मियों पर हमला करने और जंगल की अवैध कटाई के आरोपित शामिल है। हालांकि अभी पुलिस ने गिरफ्तारी के संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है।
नेपानगर थाने में आरोपितों का जमावड़ा
नेपानगर थाने में आरोपितों का जमावड़ा लगा हुआ है, पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है। शाम 5 बजे तक गिरफ्तारी को लेकर एसपी राहुल लोढ़ा प्रेस कान्फ्रेंस कर सकते हैं। फरार चल रहे इन आरोपितों की गिरफ्तारी में नेपानगर थाना प्रभारी एपी सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इससे पहले भी नेपानगर पुलिस करीब 35 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।