Breaking
महाराष्ट्र में MVA जीतेगी कितनी सीटें? उद्धव ठाकरे ने पहली बार बताया नंबर रामपुर: गले में अटकी टॉफी, 5 साल के मासूम ने मां के सामने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम हिमाचल में बीजेपी का बड़ा एक्शन, 2 नेताओं को 6 साल के लिए किया पार्टी से निष्कासित अगर बीजेपी को नहीं मिला बहुमत, तो क्या होगा प्लान बी? अमित शाह ने दिया ये जवाब ‘हमें कहा- दो बच्चे ही अच्छे, उन्हें कहा- चच्चा बहुत सारा बच्चा…’, देवकीनंदन शास्त्री ने ये क्या कह ... हलालपुर में खंडहरनुमा मकान की छत गिरी, मलबे में दबकर बालक घायल हाई कोर्ट ने कहा- गाडरवारा की नर्सिंग सिस्टर को जबलपुर की रिक्त सीट पर समायोजित करें अभी और सताएगी गर्मी, दिल्ली-UP और बिहार तक हीटवेव का अलर्ट… जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल सेना की हरी झंडी के बाद वीएफजे तैयार करेगी सात हजार से अधिक सैन्य वाहनों की बड़ी खेप विदिशा में हास्टल के बाथरूम में बेहोश मिली नर्स, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

प्रदेश के कई जिलों में गिरेंगे ओले, अन्य क्षेत्रों में होगी बारिश

भोपाल.प्रदेश में ‘बेमौसम’ बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का दौर जारी है. मार्च से अब तक प्रदेश में 2.4 इंच (63 मिमी) बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश 11.3 मिमी से चार गुना (guna) से ज्यादा है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मार्च-अप्रैल में 14 बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हुए हैं तथा चक्रवात और ट्रफ लाइनें भी गुजरीं हैं. अभी भी तीन सिस्टम एक्टिव हैं. इस कारण बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार (Thursday) को प्रदेश के नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में ओले भी गिर सकते हैं. वहीं, कई जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. उल्लेखनीय है कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई. छिंदवाड़ा में 7.2, सतना 4.2, उज्जैन 3.0, पचमड़ी 2.6, इंदौर (Indore) 0.4, धार 1.4, सागर 0.4, जबलपुर (Jabalpur) (Jabalpur)और मंडला में 0.2 एमएम बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 10 साल में पहली बार मार्च-अप्रैल और मई में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. इनमें सीहोर में सबसे ज्यादा करीब 4 इंच बारिश दर्ज की गई है. यहां सामान्य बारिश 6.5 मिमी है, जबकि 95.2 मिमी बारिश हो चुकी है. यहां 1364% ज्यादा बारिश हो चुकी है. अशोकनगर, बड़वानी, बुरहानपुर, बैतूल, अनूपपुर, बालाघाट, मंडला और शहडोल में भी बारिश का प्रतिशत ज्यादा है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जबलपुर (Jabalpur) (Jabalpur)संभाग के अनेक स्थानों पर गुरुवार (Thursday) को बारिश होने के आसार है. वहीं, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम और भोपाल (Bhopal) संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. उज्जैन, चंबल, ग्वालियर (Gwalior) और इंदौर (Indore) संभाग में भी मौसम बदला सा रहेगा. नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं, रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर (Gwalior), चंबल और भोपाल संभाग समेत खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, शाजापुर, आगर, डिंडोरी, कटनी, बालाघाट और जबलपुर में भी गरज-चमक के साथ बारिश होगी और आंधी चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक एच.एस.पांडे के अनुसार 15 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान है. इसके बाद गर्मी का असर बढ़ेगा.

महाराष्ट्र में MVA जीतेगी कितनी सीटें? उद्धव ठाकरे ने पहली बार बताया नंबर     |     रामपुर: गले में अटकी टॉफी, 5 साल के मासूम ने मां के सामने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम     |     हिमाचल में बीजेपी का बड़ा एक्शन, 2 नेताओं को 6 साल के लिए किया पार्टी से निष्कासित     |     अगर बीजेपी को नहीं मिला बहुमत, तो क्या होगा प्लान बी? अमित शाह ने दिया ये जवाब     |     ‘हमें कहा- दो बच्चे ही अच्छे, उन्हें कहा- चच्चा बहुत सारा बच्चा…’, देवकीनंदन शास्त्री ने ये क्या कह दिया?     |     हलालपुर में खंडहरनुमा मकान की छत गिरी, मलबे में दबकर बालक घायल     |     हाई कोर्ट ने कहा- गाडरवारा की नर्सिंग सिस्टर को जबलपुर की रिक्त सीट पर समायोजित करें     |     अभी और सताएगी गर्मी, दिल्ली-UP और बिहार तक हीटवेव का अलर्ट… जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल     |     सेना की हरी झंडी के बाद वीएफजे तैयार करेगी सात हजार से अधिक सैन्य वाहनों की बड़ी खेप     |     विदिशा में हास्टल के बाथरूम में बेहोश मिली नर्स, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें