इंदौर। पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन पूरा हो गया है। राज्य शिक्षा केंद्र से 15 मई को दोपहर 12.30 बजे इन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे। परीक्षा के परिणाम मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की अधिकृत वेबसाइट https://mpbse.nic.in पर देखा जा सकेगा। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार भोपाल के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परिणाम जारी करेंगे। इस बार पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं बदले हुए पैटर्न पर कराई गई थी। सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य किया था। इंदौर जिले के करीब 90 हजार बच्चों ने यह परीक्षा दी थी। इंदौर में लगभग 1500 शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी मूल्यांकन कार्य में लगे थे। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम भी जल्द जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
ब्रेकिंग