तेज रफ्तार डंपर ने 6 लोगों को कुचला: 3 की मौके पर मौत, 3 गंभीर घायल

हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में एक तेज रफ्तार डंपर का कहर सामने आया है। तेजाजी नगर क्षेत्र में डंपर ने 6 लोगों को कुचल दिया। जिससे दो महिला समेत तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
पानी के लिए भिड़ी महिलाएंः दो दिन बाद टैंकर पहुंचा तो पहले पानी भरने के लिए आपस में लड़ने लगी, बर्तनों से एक दूसरे पर हमला किया।
हादसा तेजाजी नगर क्षेत्र में हुआ है। यहां तेज रफ्तार डंपर ने छह लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में अनिता पति लखन निवासी अतर धनगांव जिला खंडवा, सारिका और गबरू पिता महताब निवासी भीकनगांव की मौके पर मौत हो गई।
अनोखी बारात: बारातियों को गर्मी न लगे, इसलिए कूलर का किया इंतजाम, ठंडी-ठंडी हवा लेकर जमकर थिरके बराती, देखिए VIDEO
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए इंदौर के एमवायएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दतिया उत्सव: राजस्थान में तैयार हो रहा भव्य रथ, 4 मई को पीताम्बरा माई होंगी विराजमान, इधर रामगढ़ माता मंदिर में सिक्कों से भरी मिली बोरिया






