मंत्री को विधायक की धमकी! कांग्रेस MLA बाबूलाल ने औरंगजेब से की विश्वास सारंग की तुलना, कहा- हमारी सरकार बनेगी तो देख लेंगे

श्योपुर। अक्सर विवादित बयानों को लेकर बवाल खड़े करने वाले मध्यप्रदेश की श्योपुर विधानसभा से विधायक बाबूलाल जंडेल ने मंत्री विश्वास सारंग की तुलना औरंगजेब से कर डाली. वह यहीं नहीं रुके और मंत्री विश्वास सारंग को धमकी देते हुए कहने कि जब उनकी सरकार बनेगी, तो वह मंत्री सारंग को देख लेंगे. उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे लेकर राजनीति से जुड़े लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
श्योपुर विधानसभा के विधायक बाबूलाल जंडेल विवादित बयानों के लिए पहचाने जाते हैं. वह आए दिन विवादित बयान देकर नए-नए बखेड़े खड़े कर देते हैं. अब उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग को औरंगजेब बता दिया. विधायक ने भाजपा सरकार द्वारा अपराधियों की अवैध संपत्ति पर की गई कार्रवाई को भी तानाशाही बताकर इस कार्रवाई का विरोध अपने शब्दों से किया है.
कांग्रेस विधायक का कहना है कि मंत्री विश्वास सारंग जी राजस्थान के बहुत अच्छे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को औरंगजेब कह रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि विश्वास सारंग खुद औरंगजेब हैं. विश्वास सारंग जानवर है, उन्हें रावण की तरह घमंड है. समय आने उन्हें हम बता देंगे. सुनिए कांग्रेस विधायक ने क्या कहा ?