ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
व्यापार

बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को झटका, सेविंग्स अकाउंट पर घटाई ब्याज दर

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने कहा है कि अब सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये तक जमा पर 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसके अलावा एफडी (FD) की दरों में संशोधन किया गया है.

नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बैंक ने अपने सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में कटौती की है. बीओआई (BOI) ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती की है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये तक के जमा पर ब्याज दर में कटौती की है जबकि बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी (FD) की दरों में संशोधन किया है. बैंक की नई दरें 1 मई, 2022 से प्रभावी हो गई हैं.

सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौतीबैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अगर किसी सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपये तक बैलेंस है तो उसे अब केवल 2.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, 1 लाख रुपये से ज्यादा बैलेंस रहने पर 2.90 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाएगा. 1 लाख रुपये तक के बैलेंस के मामले में ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती की गई है. 1 लाख रुपये से ज्यादा बैलेंस रहने पर ब्याज दर में कोई कटौती नहीं की गई है.

बैंक ऑफ इंडिया की नई एफडी दरेंबैंक अब 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 से 45 दिनों की मैच्योर अवधि के लिए 2.85 फीसदी ब्याज दर प्रदान करेगा. बैंक 46 दिनों से 90 दिनों और 91 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 3.85 फीसदी ब्याज देगा. 180 दिनों से 269 दिनों और 270 दिनों से एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब बैंक ऑफ इंडिया से 4.35 फीसदी ब्याज मिलेगा.

1 साल और उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम में मैच्योर होने वाली रुपया एफडी पर ब्याज दर 5.00 फीसदी होगी, जबकि 2 साल और उससे अधिक लेकिन 10 साल से कम की जमा पर ब्याज दर 5.20 फीसदी होगी.

Related Articles

Back to top button