देश के दो बड़े प्राइवेट बैंकों ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स

FD Interest Rates: देश के दो बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक यानी आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर पर एफडी ऑफर करने का फैसला किया है.
Fixed Deposit Rate of Interest: बुधवार को आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में 40 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के बाद देश के दो बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अपने यहां के फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) की ब्याज दरों बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. आरबीआई के रेपो रेट के बढ़ोतरी के फैसले के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी जल्द ही बैंक ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर पर एफडी रेट्स (FD Rates) ऑफर करेंगे.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर पर एफडी ऑफर करने का फैसला किया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि 390 दिन की एफडी पर 30 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.
वहीं 23 महीने की एफडी पर 35 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.बैंक की नई ब्याज दरें आज के दिन यानी 6 मई 2022 ले लागू हो चुकी हैं. वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लिया है. यह नई ब्याज दरें 5 मई 2022 से लागू हो चुकी है. तो चलिए हम आपको दोनों बैंकों के ब्याज दरों के बारे में बताते हैं-
कोटक महिंद्रा बैंक की नई ब्याज दरें (2 करोड़ से कम की एफडी)-
7 दिन से 14 दिन तक – 2.50 प्रतिशत15 दिन से 30 दिन तक – 2.50 प्रतिशत31 दिन से 45 दिन तक – 3 प्रतिशत46 दिन से 90 दिन तक – 3 प्रतिशत91 दिन से 120 दिन तक – 3.5 प्रतिशत121 दिन से 179 दिन तक – 3.5 प्रतिशत180 दिन तक – 4.75 प्रतिशत181 दिन से 269 दिन तक – 4.75 प्रतिशत270 दिन तक- 4.75 प्रतिशत271 दिन से 363 दिन तक – 4.75 प्रतिशत364 दिन तक- 5.25 प्रतिशत365 दिन से 389 दिन तक390 दिन से 15 महीने तक- 5.50 प्रतिशत15 महीने से 18 महीने तक – 4.6 फीसदी390 दिन- 5.50 प्रतिशत391 दिन से लेकर 23 महीने से कम तक- 5.50 प्रतिशत23 महीने तक- 5.60 प्रतिशत23 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल से कम अवधि तक- 5.60 प्रतिशत2 साल से 3 साल से कम तक- 5.60 प्रतिशत3 साल से लेकर 10 साल तक- 5.75 प्रतिशतये भी पढ़ें– Power Crisis in India: बिजली संकट से निपटने के लिए रेलवे ने की बड़ी तैयारी, 1100 से ज्यादा ट्रेन कैंसिल!
ICICI बैंक की नई ब्याज दरें (2 से 5 करोड़ की एफडी तक)-
7 दिन से 14 दिन तक – 2.75 प्रतिशत15 दिन से 29 दिन तक – 2.75 प्रतिशत30 दिन से 45 दिन तक – 3.00 प्रतिशत46 दिन से 60 दिन तक – 3.00 प्रतिशत61 दिन से 90 दिन तक – 3.25 प्रतिशत91 दिन से 120 दिन तक – 3.50 प्रतिशत121 दिन से 150 दिन तक – 3.50 प्रतिशत151 दिन से 184 दिन तक – 3.50 प्रतिशत185 दिन से 210 दिन तक – 3.75 प्रतिशत211 दिन से 270 दिन तक – 3.75 प्रतिशत271 दिन से 289 दिन तक – 4.00 प्रतिशत290 दिन से 1 साल तक – 4 प्रतिशत1 साल से 389 दिन तक – 4.50 प्रतिशत390 दिन से 15 महीने तक- 4.50 प्रतिशत15 महीने से 18 महीने तक – 4.60 प्रतिशत18 महीने से 2 साल तक – 4.65 प्रतिशत2 साल 1 दिन से 3 साल तक – 4.75 प्रतिशत3 साल 1 दिन से 5 साल तक – 4.80 प्रतिशत5 साल 1 दिन से 10 साल तक – 4.80 प्रतिशत






