ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
देश

बीच आसमान में पायलट हुआ बेहोश, पैसेंजर ने 70 मील तक प्लेन उड़ाकर कराई सेफ लैंडिंग

Plane Landing: एक 14 सीटर कारावैन प्लेन ने अमेरिका के फलोरिडा में स्थित पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. लेकिन कुछ दूरी पर उड़ान भरने के बाद अचानक से पायलट बेहोश हो गया.

Safe Plane Landing: आसमान में उड़ रहे प्लेन के यात्रियों की सांसे उस समय अटक गई जब उन्हें पता चला कि जहाज का पायलट बेहोश हो गया है. इससे पहले की कोई दुर्घटना होती जहाज में सवार एक यात्री ने प्लेन को न केवल 70 मील तक उड़ाया, बल्कि प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग भी कराई. इस दौरान यात्री और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत वायरलैस पर रिकॉर्ड हो गई. इसका ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में पैसेंजर इस समय प्लेन के भीतर गंभीर स्थिति के बारे में बताता हुआ सुनाई दे रहा है.

ये घटना अमेरिका की है. जहां एक 14 सीटर कारावैन प्लेन ने अमेरिका के फलोरिडा में स्थित पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. लेकिन कुछ दूरी पर उड़ान भरने के बाद अचानक से पायलट की तबीयत खराब होने लगी और वह बेहोश हो गया. पायलट के बेहोश होने की खबर मिलते ही प्लेन में हाहाकार मच गया. लेकिन एक यात्री ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी.

यात्री ने ATC की मदद से उड़ाया प्लेन

एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने यात्री से उसके द्वारा कभी प्लेन को उड़ाने की बात पूछी. जिस पर यात्री ने जवाब दिया कि उसने आज तक कोई प्लेन नहीं उड़ाया. इसके बाद एटीसी ने इस यात्री से प्लेन का स्टेयरिंग संभालने के लिए कहा. साथ ही उसे बताया कि वह केवल उनके द्वारा दिए गए निर्देशों को फोलो करें. यात्री ने एटीसी के द्वारा दिए बताए गए निर्देशों का पालन किया. इस प्रकार यात्री ने कुल 70 मील तक इस प्लेन को उड़ाकर उसे सुरक्षित लैंड भी कराया. इस प्रकार एटीसी और यात्री की सूझबूझ से प्लेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया.

अमेरिकी एविएशन एक्सपर्ट के मुताबिक यह अपनी तरह की पहली घटना है. उन्होंने इस तरह की घटना केवल फिल्मों में ही देखी और सुनी है. ये किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि कैसे कोई व्यक्ति इस तरह से प्लेन को इतनी दूर तक उड़ा सकता है जिसने कभी प्लेन नहीं उड़ाया हो.

Related Articles

Back to top button