4 साल की मासूम को बहला फुसलाकर पड़ाही में ले गया नाबालिग, फिर किया दुष्कर्म, अब हुआ गिरफ्तार

टीकमगढ़। बुन्देलखंड में आज भी जिस्म के भेड़िये सक्रिय है. गांव की बेटिया सुरक्षित नहीं है. जी हां हम बात कर रहे हैं टीकमगढ़ जिले के थाना बड़ागांव धसान क्षेत्र की, जहां नाबालिग ने एक मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. हालांकि शिकायत के बाद पुलिस नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक कल शाम करीब 4 बजे अपने घर के पास एक 4 साल की मासूम बच्ची खेल रही थी. इसी दौरान गांव का एक समुदाय विशेष का नाबालिग लड़का बहला फुसलाकर पहाड़ी के पास सूनसान इलाके में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
घटना की सूचना पर पुलिस ने पीड़िता का जिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराने के साथ ही मामला दर्ज किया. इसके बाद नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया. वही घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. जिसको लेकर स्थानीय बस स्टैंड पर लोगों ने चक्काजाम कर विरोध जताया.