ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
व्यापार

बड़े काम का है एलआईसी का यह प्लान, मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें डीटेल्स

LIC Bachat Plus Plan News: एलआईसी के पास सबसे अधिक पॉलिसीधारक हैं. ऐसे में लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कंपनी भी समय-समय पर नई-नई पॉलिसी लॉन्च करती रहती है.

LIC Bachat Plus Plan News: आज के समय में अधिकतर लोगों के पास पॉलिसी है. मार्केट में तरह-तरह के पॉलिसी लोगों को अपना ध्यान अपनी ओर खींचने का काम कर रही है. लेकिन भारत की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनियों में से एक है एलआईसी के ग्राहक सबसे अधिक है. एलआईसी से पॉलिसी लेने वालों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.

दूसरी बीमा कंपनियों के मुताबिक एलआईसी के पास सबसे अधिक पॉलिसीधारक हैं. ऐसे में लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कंपनी भी समय-समय पर नई-नई पॉलिसी लॉन्च करती रहती है. इन पॉलिसियों के जरिए आम आदमी को सुरक्षा के साथ-साथ बचत का भी फायदा मिलता है. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.

जानिए क्या है एलआईसी बचत प्लस

एलआईसी बचत प्लस पॉलिसी में सुरक्षा के साथ सेविंग्स की भी गारंटी मिलती है. इस पॉलिसी के तहत अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को आर्थिक मदद मिलती है. वहीं अगर पॉलिसी के अंत तक पॉलिसीधारक जिंदा रहता है तो मैच्योरिटी के बाद पॉलिसी होल्डर को एकमुश्त रकम मिल जाती है.

एक बार में जमा करा सकते हैं ही प्रीमियम

इस पॉलिसी के तहत आप एक बार में ही प्रीमियम जमा करा सकते हैं या फिर 5 साल की सीमित अवधि तक प्रीमियम भर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप प्रीमियम को सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक तौर पर भर सकते हैं.

लोन लेने की मिलती है सुविधा

इस स्कीम के तहत ग्राहकों को लोन लेने की सुविधा भी मिलती है. सिंगल प्रीमियम विकल्प में लोन पॉलिसी के 3 महीने पूरे होने के बाद या फिर फ्री लुक पीरियड पूरा होने के बाद लिया जा सकता है. वहीं लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट विकल्प में लोन कम से कम 2 साल के प्रीमियम भरे जाने के बाद मिलेगा.

ऐसे ले सकते हैं एलआईसी बचत प्लस पॉलिसी

अगर आप इस पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से पेमेंट कर सकते हैं. www.licindia.in से भी पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा इस पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत छूट भी ले सकते हैं. इस पॉलिसी में न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपए है और अधिकमत की कोई सीमा नहीं है.

Related Articles

Back to top button