ब्रेकिंग
लंगर का प्रसाद खाने से 50 के करीब लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से लूट, इलाके में दहशत का मौहाल पुलिस ने 98 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार घने कोहरे में Alert पर रेलवे, रात में सावधानी बरतने के आदेश रोजगार के लिए यूपी से आई महिला से 4 युवकों ने की घिनौनी हरकत, पुलिस ने ऐसे दबोचे आरोपी इस वजह से साहा चौक को मिली जाम से मुक्ति, अब नहीं थमेगा पहिया SC/ST एक्ट दर्ज होने पर व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया रोड जाम, पुलिस पर भी आरोप HPSC ने जारी किया PGT इंग्लिश भर्ती का रिजल्ट, यहां करें चेक हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्रमोशन, 50 BEO बनें डिप्टी डीओ, देखें पूरी लिस्ट हरियाणा के इस जिले से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू, खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
हरियाणा

स्याहड़वा में मिट्टी गिरने से 40 फुट गहरे कुएं में दबे 2 लोग

हरियाणा के हिसार जिले के गांव स्याहड़वा में 40 फुट गहरे कुएं में काम करने के लिए उतरे दो व्यक्ति मिट्‌टी गिरने से नीचे दब गए हैं। दोनों को अभी निकाला नहीं जा सका है। प्रशासन की बचाव टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। ग्रामीणों की भीड़ लगी है और कुएं से मिट्‌टी निकालने का काम चल रहा है।हिसार से करीब 33 किलोमीटर दूर भिवानी बॉर्डर पर स्थित गांव स्याहड़वा जिला हिसार का अंतिम गांव है। रविवार सुबह 7 बजे के करीब गांव स्याहड़वा के जयपाल और जगदीश उर्फ फौजी खेत में बने एक गहरे कुएं में किसी काम से उतरे थे। दो-तीन व्यक्ति उपर भी मौजूद थे। दोनों 40 फुट नीचे कुएं में काम कर ही रहे थे कि कुंआ बैठ गया। मिट्‌टी की एक बड़ी थेह नीचे गिर गई और जयपाल और जगदीश नीचे दब गए।

कुएं के उपर बैठे लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने शोर मचा कर आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया। हादसे की सूचना प्रशासन को भी दी गई। प्रशासन की मिट्‌टी में दबे लोगों को निकालने के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है। ग्रामीण भी अपने स्तर पर कुएं से मिट्टी निकालने में जुटे हैं जेसीबी मशीन से कुएं से मिट्‌टी निकालने का काम जारी है। प्रशासन की ओर से आर्मी-एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

Related Articles

Back to top button