ITBP फिजिकल टेस्ट के दौरान युवक की मौत: परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, मुआवजा और नौकरी देने की मांग

बालाघाट। जबलपुर में चल रही आईटीबीपी की शारीरिक परीक्षा में शामिल बालाघाट के एक अभ्यार्थी की अचानक मौत हो गई। वहीं गर्मी में फिजिकल टेस्ट कराने से नाराज परिजन ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। जिससे बालाघाट-मंडला मार्ग घंटों बाधित रहा।
दरअसल, जबलपुर में पोस्टमार्टम के बाद आज प्रभुदयाल लिल्हारे का शव गृह ग्राम विश्रामपुर पहुंचा था। शव घर पहुंचते ही परिजनों समेत ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने बालाघाट-मंडला मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
परिजनों का कहना है कि परीक्षा भीषण गर्मी में कराये जाने और सावधानी नहीं बरतने से उनके बेटे प्रभुदयाल लिल्हारे की मौत हो गई। जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा और छोटा भाई को शासकीय नौकरी दी जाए।वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस और पूर्व विधायक मधु भगत मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम खुलवाया।
बता दें कि इसके पहले लांजी क्षेत्र के सावरीखुर्द के युवक इंद्र कुमार लिल्हारे की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा जबलपुर में दौड़ के दौरान मौत हो गई थी। इस तरह से पुलिस सेवा में जाने के इच्छुक बालाघाट के 2 युवकों की मौत हो चुकी है।






