जयस नेताओं में जंग: डॉ हीरालाल अलावा ने संगठन के सलाहकार पर लगाया आदिवासियों को भड़काने का आरोप, आनंद राय ने दिया ये जवाब

भोपाल। आदिवासियों के सबसे चर्चित संगठन जयस के नेताओं में जंग छिड़ी हुई है। जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा और सलाहकार डाॅ. आनंद राय के बीच तकरार देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं। हीरा अलावा ने डॉ. राय पर अफवाह फैलाकर आदिवासियों को भड़काकर का आरोप लगाया है। वहीं राष्ट्रीय संरक्षक पर डॉ.आनंद राय ने पलटवार किया है।
जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डाॅ. हीरालाल अलावा ने आरोप लगाया है कि डॉ. आनंद राय आदिवासी समाज में भ्रम और अफवाह फैलाकर भोले-भाले आदिवासियों को भड़काकर उनको आपस में लड़वाने और समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहा है। इसके खिलाफ सरकार जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करे। अन्यथा कोई भी अनहोनी होगी, उसके लिए सरकार भी जिम्मेदार होगी।
इधर डाॅ. हीरालाल अलावा के बयान पर पलटवार करते हुए डॉ. आनंद राय ने कहा, आदिवासी युवाओं को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागृत करना, अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आव्हान करना, भड़काना नहीं होता, 24 मई को आंदोलन होकर रहेगा।
इसलिए बड़ी तकरार
दरअसल, देवास जिले के रतनपुर निवासी जयस नेता रामदेव ककोडिया पर प्रशासन ने जिला बदर की कार्रवाई की है। जयस का आरोप है कि रामदेव ने आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर कई आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई। इसलिए पुलिस और प्रशासन ने फर्जी मामले दर्ज कर उसे आठ जिलों की सीमा से प्रतिबंधित किया है। इस मामले में जयस ने 24 मई को खातेगांव घेराव का ऐलान किया है। आंदोलन के ऐलान के बाद डाॅ. हीरालाल अलावा और डाॅ. आनंद राय आमने-सामने आ गए हैं।