ब्रेकिंग
100 से ज्यादा वैगन के साथ दौड़ी सबसे लंबी दूरी वाली अनब्रोकन मालगाड़ी, पश्चिम मध्य रेलवे ने रचा इतिह... कराहल जनपद पंचायत कार्यालय में गालीगलौज और मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़े सागर में व्यस्त चौराहे पर घाटी चढ़ते ही कार के ब्रेक फेल, लोगों की सांसें ऊपर-नीचे प्रिया मेहरा को दोस्त तुषार ने पीटा और छत से उठाकर नीचे फेंका, पुलिस ने खोला राज हाई कोर्ट में प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुनवाई, अनारक्षित वर्ग में भी पदोन्नति की मांग भोपाल में रोड पर अचानक गिरा युवक, इंस्पेक्टर विवेक फरिश्ता बन आए और बचाई जान शाम होते ही क्लासरूम में बदल जाता है रीवा का ये पुलिस स्टेशन, 100 से ज्यादा बच्चों की लगती है पाठशाल... रीवा के युवक की 7 साल पुरानी चोटी कैसे कटी! पुलिस सबूत खोज रही, मोहन सरकार पर बिफरे अखिलेश यादव एक लौंग में पान का स्वाद, MBA स्टूडेंट का टेस्टफुल स्टार्टअप, मोहन यादव बोले बढ़िया आइटम मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में कैडर रिव्यू प्रोसेस 4 माह में पूरा करने के निर्देश
विदेश

PM मोदी का ऐलान, कैरिकॉम में विकास के लिए भारत देगा 1.4 करोड़ डॉलर

न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैरेबियाई देशों के साथ भारत के ऐतिहासिक और मधुर संबंधों को को नई ऊंचाईयां प्रदान करते हुए कैरिकॉम देशों में सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए 1.4 करोड़ डॉलर अनुदान देने तथा इसके अलावा सौर, नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन संबंधित परियोजनाओं के लिए 15 करोड़ डॉलर ऋण देने की घोषणा की है। मोदी ने बुधवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन से इतर आयोजित पहले भारत-कैरिकॉम सम्मेलन में यह घोषणा की। प्रधानमंत्री ने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रण स्वीकार करने के लिए कैरिकॉम नेताओं का आभार व्यक्त किया।

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत-कैरिकॉम नेताओं की बैठक एक महत्वपूर्ण पहल है। हमारे देश जलवायु परिवर्तन का सामना कर रहे हैं। सामाजिक और आर्थिक विकास से जुड़ी चुनौतियां जैसे गरीबी उन्मूलन हमारे समक्ष हैं। बैठक का फ़ोकस कैरिकॉम देशों के साथ भारत की भागीदारी को बढ़ाना है, अतीत के अनुभव, वर्तमान की आवश्यकता और भविष्य की आकांक्षाओं के अनुसार चर्चा होनी चाहिए।” सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री एलन चस्टनट और कैरिकॉम के वर्तमान अध्यक्ष ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। भारत-कैरिकॉम सम्मेलन एक मंच पर 15 कैरेबियाई देशों का समूह है।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कैरिकॉम देशों में भारत द्वारा वित्त पोषित मौजूदा केंद्रों को उन्नत करने के तहत गुयाना के जॉर्जटाउन में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र तथा बेलीज में क्षेत्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की। मोदी ने कैरिकॉम देशों के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल को निकट भविष्य में भारत आने का न्योता भी दिया। भारत और कैरिकॉम देशों के बीच सहयोग के संभावित क्षेत्रों में तेजी लाने के लिए एक संयुक्त कार्य बल गठित करने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button