‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने पहुंचे देवगौड़ा, पीएम मोदी बोले- मुझे खुशी हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एच डी देवगौड़ा की गुजरात के केवडिया में स्थिति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करने को लेकर उनकी सराहना की। देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में उनकी 182 फीट का स्टेच्यु गुजरात के नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर डैम पर बनाया गया है।
इसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नाम दिया गया है। इसका उदघाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को किया था। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा जी को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करते देख खुशी हुई।
इससे पहले देवेगौड़ा ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा था कि गुजरात के सरदार सरोवर डैम पर बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया। पूर्व प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के स्टैच्यू के पास से ली गयी तस्वीरें भी साथ में ट्वीट की थी।