ब्रेकिंग
यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा... शराब की जगह बोतल में पानी मिलाकर बेचते थे, गाजीपुर में कैसे हुआ फर्जीवाड़ा? दो अरेस्ट किसी कीमत पर छोड़ा न जाए… पटना में बिजनेसमैन की हत्या पर पुलिस से बोले सीएम नीतीश
देश

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, राम मंदिर पर सभी को मानना चाहिए उच्चतम न्यायालय का फैसला

गोरखपुर। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि राम मंदिर पर हम उच्चतम न्यायालय का अभिनंदन करेंगें। उनके फैसले को सभी को मानना चाहिए। सैकड़ों सालों से चल रहे एक विवाद का पटाक्षेप होना चाहिए। न्‍यायालय ने प्रत्येक नागरिक के मन मे विश्‍वास पैदा किया है। बता दें कि दो दिन पूर्व गोरखपुर में मोरारी बापू की कथा में बिना राम जन्‍म भूमि का नाम लिए कहा था कि शीघ्र ही भगवान राम पर खुशखबरी आने वाली है। योगी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई थी।

योगाी आदित्‍यनाथ सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में कन्‍या पूजन और भोज के बाद उपस्थित लोगों का संबोधित कर रहे थे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आज नवमी तिथि है। सनातन धर्म में दो बार नवरात्र पूजा का अवसर मिलता हैं। नारी सशक्तिकरण और सम्मान व्यक्त करने का इससे अच्‍छा कोई पर्व नहीं हैं। अभी कुमारी कन्याओं के पूजन और सहभोज का आयोजन हुआ है।

दीपावली पर अयोध्‍या में जलाएंगे 5.51 लाख दीप

मुख्‍यमंत्री ने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि पिछले तीन साल से हम अयोध्या में दीपोत्सव कर रहे हैं। अयोध्या को उसका वैभव मिले इसलिए अनेक कार्यक्रम कर रहे हैं। कई देशों से रामलीलाओं का मंचन करने वाली टीम वहां आती हैं। 26 अक्टूबर को दीपावली में अयोध्‍या में हम 5 लाख 51 हजार दीपो को जलाएंगे। अयोध्या विकास की प्रक्रिया से ढाई साल में जुड़ा है। अयोध्या वासियों को यह खुशखबरी है कि हर घर इस दीपोत्सव के आयोजन से जुड़ेगा। अलग अलग देशों के रामलीला का मंचन वहां होना है।

कन्या सुमंगला योजना से सभी बेटियों को जोड़ेंगे

उन्‍होंने कहा कि कहा कि इस महीने प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू करने जा रहे हैं जिसमे सभी बेटियों से संबंधित योजना को जोड़ा जाएगा। इसमें सभी बेटियों को 15 हजार की राशि कन्या सुमंगल योजना में देंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार नारी सुरक्षा और गरिमा कर लिए कार्यक्रमो का आयोजन कर रही है। उन्‍होंने कहा कि हम जानते हैं कि नारी शक्ति की गरिमा और सम्मान क्‍या है। यही कारण है कि उनके लिए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चलाया गया है जिसके अच्छे परिणाम आये हैं। स्वच्छ भारत अभियान नारी गरिमा का प्रतीक है।

50 लाख बच्चों के नए नामांकन

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में हमारी सरकार ने ढाई साल से स्कूल चलो अभियान चलाया हुआ है। ताकि कोई बालिका स्कूल जाने से वंचित न रहे। इस अभियान के तहत 50 लाख बच्चो के नए नामांकन हुए हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 91 हजार स्कूलों को स्मार्ट क्लास से जोड़ा गया है।

बापू के विचारों पर चर्चा के लिए चलाया 36 घंटे विधान सभा

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि हमने गांधी जयंती पर 36 घंटे विधानसभा चलाई ताकि बापू के विचारों पर चर्चा हो सके। दुर्भाग्य है कि जिनको जनता के मुद्दे से कोई मतलब नहीं उन्होने वाक आउट किया। इससे गांधी जी का इन्होंने अपमान किया है। सरकार का एजेंडा स्पष्ट है कि विकास का जो मॉडल मोदीजी ने खड़ा किया है वो हमारी प्रेरणा है। उन्‍होंने  पूर्व मुख्‍यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि जिनकीं भूमिका नकारात्मक हो उनसे सकारात्मकता की अपेक्षा करना ठीक नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button