जबलपुर। जबलपुर में दो हजार 132 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो चुका है। आज पहले वोट डालने पहुंचे ठंड होने के बावजूद सुबह से केंद्रों के बाहर चहल-पहल देखने को मिल रही है। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पोली पाथर स्थित खालसा स्कूल के बाहर पर्ची लेकर केंद्र ढूंढ़ने का प्रयास लोग कर रहे हैं। पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पर्ची नहीं बंट पाई इसीलिए बूथ काउंटर में पर्ची ढूंढने लगी भीड़।
इस बार 83 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं
पाटन विधानसभा क्षेत्र के 303, बरगी के 286, जबलपुर पूर्व के 225, जबलपुर उत्तर के 240, जबलपुर केंट के 214, जबलपुर पश्चिम के 272, पनागर के 310 और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के 282 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इस बार 83 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें सर्वाधिक 19 उम्मीदवार विधानसभा क्षेत्र पाटन से चुनावी मैदान में हैं । विधानसभा क्षेत्र केंट से 15, बरगी से 9, जबलपुर पूर्व से 6, जबलपुर उत्तर से 8, जबलपुर पश्चिम से 10, पनागर से 10 तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा से 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। भारत सेवक समाज स्कूल में मतदान करने पंहुचे 90 वर्ष के शंभू नाथ पांडे भी पहुंचे और घरों में रहने वाले लोगों का बाहर निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्वजन उन्हें सहारा देकर मतदान केंद्र तक लेकर पहुंचे थे। शंभू नाथ पांडे बोले- मतदान जरूर करें, यह हमारा कर्तव्य के साथ ही अधिकार भी है।
डूब प्रभावित ग्राम नाव से पहुंचा मतदान दल
जबलपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र बरगी के अंतर्गत बरगी बांध के डूब क्षेत्र स्थित ग्राम कठौतिया में मतदान कराने मतदान दल मोटरबोट से रवाना हुआ था। कठौतिया पहुंचने के लिए मतदान दल जबलपुर से बस द्वारा बरगी बांध पर स्थित मैकल रिसोर्ट पहुंचा और वहां से मोटरबोट से कठौतिया के लिये रवाना हुआ । शाम 6 बजे के पहले मतदान दल कठौतिया पहुंच चुका था । मतदान दल में पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार यादव, मतदान अधिकारी क्रमांक एक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मतदान अधिकारी क्रमांक दो बलराम बाबू कोष्टा और मतदान अधिकारी क्रमांक तीन राकेश स्वामी शामिल हैं ।
बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग
दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में जहां रैम्प बनाये गये हैं, वहीं चिन्हित मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है । इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्थानीय स्वयंसेवी युवाओं को दिव्यांग मित्र नियुक्त किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए उन्हें विशेष छूट देते हुए तीन पहिया वाहन सीधे मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी।