इंदौर। विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे कई प्रत्याशी ऐसे हैं जो न तो खुद के लिए मतदान कर सकेंगे न ही उन्हें उनके परिवार के मत मिलेंगे। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ये प्रत्याशी चुनाव कहीं और से लड़ रहे हैं और उनका नाम किसी ओर विधानसभा सीट की मतदाता सूची में शामिल है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के इंदौर जिले में ऐसे नौ प्रत्याशी हैं।
कैलाश विजयवर्गीय- इंदौर विधानसभा क्षेत्र एक से मैदान में उतरे कैलाश विजयवर्गीय भी इन नौ प्रत्याशियों की सूची में शामिल हैं। उनका और उनके परिवार का नाम विधानसभा क्षेत्र इंदौर-दो की मतदाता सूची में शामिल है। इसलिए वे न खुद को मत कर सकेंगे न उन्हें उनके परिवार के मत मिलेंगे।
गोलू शुक्ला – विधानसभा क्षेत्र तीन से भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे गोलू शुक्ला भी इस सूची में शामिल हैंं। उनका नाम विधानसभा क्षेत्र एक की मतदाता सूची में शामिल है। न वे खुद के लिए वोट कर सकेंगे न उन्हें उनके परिवार के मत मिलेंगे।
पिंटू जोशी – विधानसभा क्षेत्र तीन से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन मतदाता विधानसभा क्षेत्र पांच से हैं। यही वजह है कि वे न खुद के लिए मतदान कर सकेंगे न उनके स्वजन पिंटू के लिए मत कर सकेंगे।सत्यनारायण पटेल- पांच नंबर विधानसभा सीट से भाग्य आजमा रहे सत्यनारायण पटेल भी खुद को मत नहीं दे सकेंगे। उनका नाम राऊ विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल है।
उषा ठाकुर – महू विधानसभा सीट से दूसरी बार मैदान में उतरी उषा ठाकुर भी अपने खुद के लिए मतदान नहीं कर सकेंगी। उनका नाम इंदौर एक की मतदाता सूची में शामिल है। उन्हें न खुद का मत मिलेगा न उनके स्वजन का।
तुलसीराम सिलावट – सांवेर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट भी इस सूची में शामिल हैं। उन्हें न खुद का वोट मिलेगा न उनके स्वजन उनके लिए मतदान कर सकेंगे। सिलावट का नाम विधानसभा इंदौर तीन की मतदाता सूची में शामिल है।
रीना सैतिया- सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरी रीना सैतिया भी खुद के लिए मतदान नहीं कर सकेंगी। उनका और उनके स्वजन का नाम विधानसभा इंदौर पांच की मतदाता सूची में शामिल है।
मनोज पटेल – देपालपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी मनोज पटेल भी उन प्रत्याशियों की सूची में शामिल हैं जो खुद को मतदान नहीं कर पाएंगे। मनोज पटेल का नाम राऊ विधानसभा की मतदाता सूची में है।
विशाल पटेल – देपालपुर विधानसभा सीट से ही कांग्रेस के झंडे तले मैदान में दोबारा मैदान में उतरे विशाल पटेल राऊ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं। यही वजह है कि उन्हें न खुद का मत मिलेगा न उनके स्वजन उनके लिए मतदान कर सकेंगे।