सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तोड़ा रमन सिंह का रिकॉर्ड …बीजेपी की तरफ से सबसे लंबे समय तक सीएम रहने का बनाया रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh ) के नाम एक और रिकॉर्ड हो गया है. वो बीजेपी शासित राज्य में सबसे ज्यादा समय तक इस पद पर बने रहने वाले पहले सीएम हो गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने 15 साल 11 दिन तक मुख्यमंत्री रहकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले रमन सिंह सबसे ज्यादा 15 साल 10 दिन तक बीजेपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सबसे ज्यादा 4 बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी है. वो 23 मार्च 2020 को चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. 29 नवंबर 2005 को सीएम शिवराज ने पहली बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वो पांच बार मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं.छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद खुद रमन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी. रमन सिंह ने अपने बयान में कहा मैं शिवराज सिंह जी को 15 साल से ज्यादा वक्त तक मुख्यमंत्री बने रहने पर बधाई देता हूं. रिकॉर्ड बनते और बिगड़ते रहते हैं. सीएम शिवराज ने 15 साल तक मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड कायम किया है तो ये उनकी योग्यता का नतीजा है