हिंदू पक्ष के वकील बोले- अयोध्या में 50-60 मस्जिदें, मुस्लिम कहीं भी पढ़ सकते हैं नमाज

अयोध्याः अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई अब अंतिम दौर में चल रही है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की ओर से दलीलें रखी गईं। आज यानि मंगलवार को हिंदू पक्ष अपनी दलीलें रख रहा है। 39वें दिन की सुनवाई के दौरान हिंदू पक्षकार के वकील के. परासरण ने कहा कि मुस्लिम कहीं और भी जाकर नमाज पढ़ सकते हैं। अयोध्या में 56-60 मस्जिद हैं।
परासरण ने कहा कि अयोध्या भगवान राम का जन्मस्थान है, हम ये नहीं बदल सकते हैं। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुनवाई के दौरान पूछा कि अगर सूट प्रॉपर्टी नष्ट हो गई है, तो फैसला किस पर दिया जाएगा? इस पर परासरण ने कहा कि मैं नहीं मानता मस्जिद हमेशा मस्जिद रहती है, लेकिन मेरी दलील है कि मंदिर हमेशा मंदिर रहता है। फिर चाहे वहां पर भवन, मूर्ति हो या नहीं।
इससे पहले बहस के दौरान परासरण ने कहा कि आज सुनवाई का 38वां दिन है, लेकिन साथी वकील ने उन्हें टोका और कहा कि आज 39वां दिन है। इसी बीच चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि कल 40वां दिन है, कल ही बहस का आखिरी दिन है।






