जिसका डर था वही हुआ…अब ओमिक्रॉन ने भारत में भी दस्तक दे दी है….अब तक भारत के 5 राज्यों में ओमिक्रॉ़न का केस मिल चुका है। दिल्ली , कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र के साथ गुजरात में ओमिक्रॉन के मरज मिल चुके हैं । लिहाजा खबर टॉप आपसे अपील करता है कि आप कोविड गाइडलाइन का पालन करें

कौन है ज्यादा खतरनाक वेरिएंट- हेडर
———————————————
ओमिक्रॉन vs डेल्टा
————–
ओमिक्रॉन के S प्रोटीन में 30 म्यूटेशन ……… डेल्टा के S प्रोटीन में 18 म्यूटेशन
ओमिक्रॉन रिसेप्टर बाइडिंग डोमेन में 10 म्यूटेशन ——डेल्टा रिसेप्टर बाइडिंग डोमेन में 2 म्यूटेशन
ओमिक्रॉन की R नॉट वैल्यू डेल्टा से 6 गुना ज्यादा—–डेल्टा की R नॉट वैल्यू 6 से 7 के बीच
ओमिक्रॉन पर एफीकेसी रिपोर्ट आना बाकी……….डेल्टा पर वैक्सीन की एफिकेसी 60 फीसद से अधिक
ओमिक्रॉन से किसी की मौत नहीं………………डेल्टा में पिछले सभी वेरियंट से मौत का खतरा 133 बढ़ा

सावधान रहें-
मास्क पहने
लोगों से दूरी बनाकर रखें
भीड़ भाड़ वाले इलाके से दूर रहे
समय समय पर सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें
अगर आपको कुछ भी कोरोना के संकेत हो तो डॉक्टर से सलाह लें