मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल की चरमराई व्यवस्था किसी से छिपी नही है. सरकारी अस्पताल का प्रबंधन अपनी घोर लापरवाही के लिए हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. जिला अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. जिला अस्पताल के स्ट्रेचर से एक महिला पानी ढोते हुए दिखी है. महिला पानी से भरे डब्बों को स्ट्रेचर में रख कर फुटपाथ के दुकानदारों को सप्लाई कर रही थी.
अस्पताल के स्ट्रेचर से पानी ढोने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो भी यह वीडियो देख रहा है. वह सतना जिला अस्पताल की खामियां गिना रहा है. साथ ही जिला अस्पताल के प्रबंधन को भी कोस रहा है.
महिला अस्पताल के अंदर से लाती है स्ट्रेचर
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला अस्प्ताल के अंदर से स्ट्रेचर लाती है. बेखौफ होकर पानी से भरे डब्बों को स्ट्रेचर में रखकर बाहर ले जाती है. महिला रोजाना खुलेआम स्ट्रेचर से पानी ढो कर फुटपाथ व्यपारियो को सप्लाई करती है. जिला अस्पताल का गार्ड, वार्ड बॉय और खुद अस्प्ताल प्रबंधन नदारत रहता है.
फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया है. अस्पताल के आरएमओ शरद दुबे ने कहा कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.
बाइक में बिठाकर मरीज को वार्ड में ले गया युवक
बता दें कि बीते 10 फरवरी की रात सतना जिला अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने से परिजन अपने मरीज को बाइक में बिठाकर वार्ड के अंदर तक घुस गए थे. वहीं, अब महिला के स्ट्रेचर में पानी ढोने की फोटो और वीडियो वायरल होने से जिला अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही का बेजोड़ नमूना सामने आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में जब भी कोई मरीज आत है तो स्ट्रेचर नहीं मिलते हैं. वहीं, अब अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर से पानी ढोए जाने का मामला सामने आया है.