ब्रेकिंग
आरिफ मोहम्मद खान होंगे बिहार के नए राज्यपाल, जनरल वीके सिंह मिजोरम के गवर्नर नियुक्त स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि पर हुआ 1100 कुंडीय यज्ञ, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ की बैठक, 2025 के बजट को लेकर हुई चर्चा बीजापुर में नहीं थम रहा नक्सलियों का आतंक, 3 दिन में 3 आदिवासी युवकों की हत्या; दहशत में ग्रामीण शिमला में इस बार ‘वॉइट क्रिसमस’, बर्फ की चादर में लिपटा शहर, टूरिस्टों में उत्साह; कहा- इस बार पैसा ... ‘मुझे पहले मोटा-तोतला बोलते थे, अब मेरे भक्ति पर आ गई’… बाल भक्त अभिनव अरोड़ा ने क्यों कहा ऐसा? इन लोगों ने मेरे क्षेत्र में वोट खरीदने शुरू कर दिए हैं… अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदलेगा लुक, देखकर आएगा दुबई जैसा फील; RLDA ने बनाया तगड़ा प्लान ठंड में धूप का मजा लेना पड़ा भारी, दिन में चोरों ने साफ कर दिया घर; छत पर बैठे थे घरवाले डीजल गाड़ियों की एंट्री शुरू, कंस्ट्रक्शन साइट होंगे चालू… दिल्ली में हटा ग्रैप-4

नशे में धुत रेल अधिकारी की लापरवाही से टकराई थी आस्था स्पेशल ट्रेन से ट्राली

जबलपुर। जबलपुर से इटारसी होकर अयोध्या जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन से ट्राली टकराने के मामले की जांच में जबलपुर मंडल के रेल इंजीनियर को दोषी पाया है। मंडल के रेल इंजीनियरिंग विभाग के मेमो पर रेल अधिकारी के खिलाफ जबलपुर आरपीएफ में मामला दर्ज कर लिया है। इधर घटना के दौरान दो रेल इंजीनियर और एक ट्रालीमेन की भी लापरवाही सामने आई थी, लेकिन अभी तक तीनों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।

लगभग एक हजार यात्रियों को लेकर अयोध्या जा रही थी अयोध्या

दरअसल एक माह पूर्व जबलपुर आस्था स्पेशल ट्रेन लगभग एक हजार यात्रियों को लेकर अयोध्या जा रही थी, तभी उसी ट्रैक पर विक्रमपुर की ओर से ट्राली इंजन से आकर टकरा गई, जिससे उसके पर्खे उड़ गए, हालांकि इससे पहले ही ट्राली में सवार सीनियर सेक्शन इंजीनियर सीताराम गोटिया और ट्रालीमेन उतर गए। दोनों ही नशे में धुत थे और उन्होंने ब्लाक लिए बिना ही ट्रेन के ट्रैक पर ट्राली चला दी। ट्रेन के इंजन ड्राइवर की सर्तकता से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई। इस मामले में जबलपुर साउथ के दो और अधिकारी की लापरवाही भी सामने आई, लेकिन उन्हें अब तक जांच के दायरे से बाहर रखा गया है।

नशे में धुत थे तीन एसएसई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे जोन की महाप्रबंधक शोभना बंदोउपाध्याय ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए, जिसके बाद जोन स्तर के अधिकारियों ने घटना की जांच की। इस दौरान 200 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ हुई। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि घटना से पहले विक्रमपुर और श्रीधाम के बीच तीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर द्वारा रेल पैनल रैक उतरवाने का काम किया जा रहा था। इसके बाद तीनों ने जमकर पार्टी की, जिसमें अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए। नशे में जुटे सेक्शन इंजीनियर सीताराम गोंटिया ट्राली पर सवार होकर श्रीधाम की ओर रवाना होगा गया, शेष दो एसएसई पुडरिकचंद और दीपक राय भी जबलपुर आने लगे। इस दौरानों इन दोनों को ब्लाक लेकर ट्राली रवाना करनी थी, लेकिन नशे में धुत होने की वजह से इन्होंने ब्लाक ही नहीं लिया। इधर ट्राली पर चार मजदूर और एक ट्रालीमेन को लेकर सीतराम गाेंटिया ट्राली लेकर चल दिया और ट्राली आस्था स्पेशल ट्रेन से टकरा गई।

जांच में बचाने में जुटे अधिकारी

इस घटना की गुंज रेलवे बोर्ड तक पहुंची, जिसके बाद जोन के अधिकारियों ने इसकी गंभीरता से जांच की। जांच रिपोर्ट में घटना का दोषी पाए जाने के बाद जबलपुर रेल मंडल ने पहली बार अपने ही रेल इंजीनियर के खिलाफ आरपीएफ जबलपुर को मेमो देकर मामला दर्ज कराया। इधर जबलपुर आरपीएफ ने एसएसई के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 175 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें रेल कर्मचारी की लापरवाही से रेल दुर्घटना होने का दोषी पाए जाने का मामला बना। इस पर दो साल की साल होने का प्रवि‍धान है। इधर हालांकि इस जांच में रेल अधिकारियों ने जबलपुर साउथ के कई रेल अधिकारी और कर्मचारियों को बचाने का प्रयास किया है। अभी भी दो अधिकारियों को जांच से दूर रखा गया है, जबकि साउथ में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां तीन से चार बड़ी रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

आरिफ मोहम्मद खान होंगे बिहार के नए राज्यपाल, जनरल वीके सिंह मिजोरम के गवर्नर नियुक्त     |     स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि पर हुआ 1100 कुंडीय यज्ञ, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि     |     पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ की बैठक, 2025 के बजट को लेकर हुई चर्चा     |     बीजापुर में नहीं थम रहा नक्सलियों का आतंक, 3 दिन में 3 आदिवासी युवकों की हत्या; दहशत में ग्रामीण     |     शिमला में इस बार ‘वॉइट क्रिसमस’, बर्फ की चादर में लिपटा शहर, टूरिस्टों में उत्साह; कहा- इस बार पैसा वसूल एंजॉय     |     ‘मुझे पहले मोटा-तोतला बोलते थे, अब मेरे भक्ति पर आ गई’… बाल भक्त अभिनव अरोड़ा ने क्यों कहा ऐसा?     |     इन लोगों ने मेरे क्षेत्र में वोट खरीदने शुरू कर दिए हैं… अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप     |     नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदलेगा लुक, देखकर आएगा दुबई जैसा फील; RLDA ने बनाया तगड़ा प्लान     |     ठंड में धूप का मजा लेना पड़ा भारी, दिन में चोरों ने साफ कर दिया घर; छत पर बैठे थे घरवाले     |     डीजल गाड़ियों की एंट्री शुरू, कंस्ट्रक्शन साइट होंगे चालू… दिल्ली में हटा ग्रैप-4     |