Breaking
इंदौर में ट्रांसपोर्ट संचालक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस पाइप लाइन के लीकेज बंद कराए तो घटने लगे डायरिया के मरीज, सफाई व्यवस्था में भी कराया सुधार CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को दिया आश्वासन, इस तारीख को आएंगे लाड़ली बहनों के खाते में रुपए... झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से मच गया हड़कंप , भोपाल में एक युवक अरेस्ट.. अक्षय बम द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेसी जगह-जगह जाकर कर रहे नोटा को वोट देने की अपील... कार चालक ने एक्टिवा सवार को कुचला, घटना CCTV में कैद कटनी के खिरहनी ओवर ब्रिज पर चलती कार में अचानक लगी आग, पांच लोगों ने कूदकर बचाई जान... कांग्रेस प्रत्याशी के होटल पर CRPF और पुलिस की दबिश, बोले- हार के डर से बौखलाई भाजपा, मुझे दबाने की ... मुरुम के गड्ढे में भरा था पानी, नहाने उतरे दो बच्चों की डूबने से मौत जीतू पटवारी के विवादित बयान को भाजपा नेताओं ने बताया महिलाओं का अपमान, इंदौर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस...

काशी मंदिर में पुजारी की पोशाक में पुलिसकर्मी, मंत्री जी ने पूछा ‘आदेश किसने दिया?’

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के प्रयास में, पुजारी की पोशाक में पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया है।

इस कदम से विवाद पैदा हो गया और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसकी निंदा की और उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर लिखा, “किस ‘पुलिस मैनुअल’ के अनुसार पुलिसकर्मियों को पुजारी की पोशाक में रखना सही है? ऐसे आदेश देने वालों को निलंबित कर दिया जाना चाहिए। अगर कल को कोई ठग इसका फायदा उठाकर भोली-भाली जनता को लूट ले तो यूपी सरकार और प्रशासन क्या जवाब देगा।” ?

वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि यह पहल न केवल भक्तों की भारी आमद को प्रबंधित करने के लिए की गई है, बल्कि उन्हें मंदिर में आने पर देवता के अच्छे दर्शन करने में भी मदद करेगी।

उन्होंने बताया कि, “देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु हर दिन मंदिर आते हैं। हम चाहते हैं कि वे सकारात्मक भावना के साथ वापस जाएं और अपनी यात्रा के संबंध में संतुष्टि की भावना प्राप्त करें। हालांकि, चूंकि भीड़ भी दैनिक आधार पर अत्यधिक होती है, इसलिए हमें इसकी आवश्यकता है। सुनिश्चित करें कि यह चलता रहे ताकि हर कोई देवता पर अच्छी नज़र डाल सके।”

मोहित अग्रवाल ने कहा कि भक्तों द्वारा पुलिस अधिकारियों के दुर्व्यवहार की शिकायत करना आम बात है, जिससे उन्हें नकारात्मक मनःस्थिति में मंदिर छोड़ना पड़ता है। वाराणसी पुलिस आयुक्त ने इस पहल के पीछे के निर्णय के बारे में बताया, “भक्त अक्सर मंदिर यात्रा के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें धक्का देने की शिकायत करते हैं। हालांकि, वे आसानी से पुजारियों की बात सुनते हैं क्योंकि वे उनके प्रति सम्मान और गर्मजोशी महसूस करते हैं।”

मोहित अग्रवाल ने कहा कि पुजारी की वेशभूषा में पुलिस अधिकारी ‘नो-टच पॉलिसी’ का पालन करेंगे ताकि श्रद्धालु अब धक्का देने या अन्य प्रकार के दुर्व्यवहार की शिकायत न करें। वर्दी में भी पुरुष और महिला दोनों पुलिस अधिकारी हैं, लेकिन उन्हें काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के बाहर तैनात किया गया है। उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि भीड़ चलती रहे।

 मोहित अग्रवाल ने कहा कि मंदिर ड्यूटी के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों को तीन दिन पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें मृदुभाषी होने और गैर-हिंदी भाषी भक्तों के साथ संवाद करने के लिए बुनियादी अंग्रेजी बोलने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में हेल्पडेस्क की भी व्यवस्था की जा रही है।

इंदौर में ट्रांसपोर्ट संचालक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस     |     पाइप लाइन के लीकेज बंद कराए तो घटने लगे डायरिया के मरीज, सफाई व्यवस्था में भी कराया सुधार     |     CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को दिया आश्वासन, इस तारीख को आएंगे लाड़ली बहनों के खाते में रुपए…     |     झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना से मच गया हड़कंप , भोपाल में एक युवक अरेस्ट..     |     अक्षय बम द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेसी जगह-जगह जाकर कर रहे नोटा को वोट देने की अपील…     |     कार चालक ने एक्टिवा सवार को कुचला, घटना CCTV में कैद     |     कटनी के खिरहनी ओवर ब्रिज पर चलती कार में अचानक लगी आग, पांच लोगों ने कूदकर बचाई जान…     |     कांग्रेस प्रत्याशी के होटल पर CRPF और पुलिस की दबिश, बोले- हार के डर से बौखलाई भाजपा, मुझे दबाने की कर रही कोशिश     |     मुरुम के गड्ढे में भरा था पानी, नहाने उतरे दो बच्चों की डूबने से मौत     |     जीतू पटवारी के विवादित बयान को भाजपा नेताओं ने बताया महिलाओं का अपमान, इंदौर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस..     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें