जबलपुर। जबलपुर-कुंडम बघराजी मार्ग के करनपुरा में एक हार्वेस्टर पुलिया से नीचे घाटी में गिर गया। हार्वेस्टर में तीन से अधिक लोग सवार थे। इसमें से तीनों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति हार्वेस्टर के नीचे दब गया था जिसे किसी तरह रेस्क्यू करके निकाला गया। वह बुरी तरह घायल था।
पुलिस को घायल व्यक्ति ने बताया कि हरियाणा निवासी चार लोग हार्वेस्टर में थे । पुलिस को आशंका है कि अन्य लोग भी हार्वेस्टर में सवार थे जिसके बाद उनकी खोजबीन की जा रही है।
कुंडम थाना क्षेत्र की पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कर शुरू किया । मौके पर क्रेन, जेसीबी और हाइड्रा की मदद से पहाड़ से नीचे गिरे हार्वेस्टर को निकालने का काम किया जा रहा है।
एडिशनल एसपी प्रदीप शिंदे ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे कुंडम से बघराजी डैम के करणपुरा पुल के पास घाटी वाले इलाके में यह हादसा हुआ। सड़क से नीचे हार्वेस्टर गिर गया। पुलिस हार्वेस्टर को उलट-पुलट कर यह सुनिश्चित कर रही है कि उसके नीचे कोई और व्यक्ति तो नहीं दबा हुआ है।
इनकी हो गई मौत- हार्वेस्टर पलटने से एक व्यक्ति सुखवीर सिंह पिता चतरा सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी श्याम गढ करनाल को जीवित निकालकर इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। वहीं अजय सिंह पिता सुख वीर सिंह , उम्र 25 वर्ष, निवासी श्यामगढ़, करनाल, पप्पू सिंह ,उम्र 25 वर्ष ,निवासी- श्यामगढ़, करनाल , खूब सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी- बीना की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दुर्घटना में मृत तीनों व्यक्तियों के परिजनों को राज्य शासन की ओर से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।