बाजार में रौनकः सेंसेक्स 40,000 के पार और निफ्टी 11884 के स्तर पर खुला

शेयर कारोबार से जुड़े टैक्स में भारी कटौती की उम्मीदों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को बढ़त के साथ शुरुआत की है। कारोबार की शुरुआत में आज सेंसेक्स 223.79 अंक बढ़कर 40,055.63 पर और निफ्टी 97.05 अंक चढ़कर 11,883.90 के स्तर पर खुला। ऐसी उम्मीद है कि सरकार शेयर कारोबार से जुड़े लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स, सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) और डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) में बड़ी राहत दे सकती है। इसे लेकर बाजार में सकारात्मक रुख रहा।
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 31 अंक बढ़कर 29904 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.29 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।