ब्रेकिंग
बगोदर में गया के तिल से तैयार किया जाता है तिलकुट, लोगों में है काफी डिमांड नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की तैयारी शुरू, जल्द अधिसूचना जारी होने की उम्मीद मकर संक्रांति पर रांची में सजा पतंग का बाजार, धोनी से लेकर सीएम हेमंत सोरेन की पहली पसंद है ये खास द... हजारीबाग में स्ट्रीट डॉग की मदद के लिए सामने आये युवा, दी जा रही है एंटी रेबीज वैक्सीन बलौदाबाजार में युवक की निर्मम हत्या, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार भिलाई इस्पात संयंत्र में आग, स्टील मेल्टिंग शॉप 2 के तीनों कन्वर्टर में फैली आग कुरूद नगर पालिका का डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया शुभारंभ, करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण ... धमतरी बिग ब्रेकिंग: राइसमिल किया गया सील, कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई ब्लॉकचेन आधारित भूमि अभिलेख डिजिटलीकरण में दंतेवाड़ा ने रचा इतिहास प्राथमिक पाठशाला चंदेला में अनोखी शिक्षा व्यवस्था, पढ़ाने के बजाय सोते हुए गाना सुनते हैं शिक्षक
विदेश

बगदादी और कर्दाश के मारे जाने बाद आतंकी संगठन IS के नए मुखिया का ऐलान

बेरूतः सीरिया में मारे गए अबू बक्र बगदादी और अब्‍दुल्‍ला कर्दाश के मारे जाने के बाद दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन ने नए उत्‍तराधिकारी का एलान किया है। इस्‍लामिक स्‍टेट (IS)ने यह घोषणा की है और उसने बगदादी और उसके प्रवक्‍ता के मारे जाने की पुष्टि की है।

इस्‍लामिक स्‍टेट ने नए उत्‍तराधिकारी के रूप में अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी के नाम की घोषणा की है। आईएस के नए प्रवक्ता अबू हमजा अल कुरैशी ने गुरुवार को समूह के मीडिया शाखा द्वारा वितरित एक ऑडियो बयान में यह घोषणा की। अमेरिकी सेना ने 20 अक्‍टूबर को IS के मुखिया बगदादी को एक सुंरग में घेर लिया था, जिसके बाद उसने खुद को और तीन बच्‍चों को बम विस्‍फोट में उड़ा लिया। इसमें उसकी दो बी‍ब‍ियां भी मारी गईं। बाद में इसकी पुष्टि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने की।

बगदादी मारे जाने के बाद के नए उत्तराधिकारी के रूप में अब्दुल्ला कर्दाश उर्फ हाजी अब्‍दुल्‍ला अल अफरी का नाम सामने आया था। अब्दुल्ला कर्दाश को IS में प्रोफेसर के नाम से भी जाना जाता है। वो पहले से ही आईएस के तमाम तरह के कामों पर नजर रखता था और उसे कुछ फैसलों का अधिकार भी हासिल था। बगदादी कई बीमारियों से ग्रसित था, ऐसे में अब्‍दुल्‍ला कर्दाश  ही इन दिनों आतंकी संगठन की देखरेख करता था।

एक रिपोर्ट के अनुसार कि कर्दाश पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के लिए सेना में काम करता था। अब बगदादी किसी भी ऑपरेशन में हिस्सा नहीं लेता था बल्कि आदेश देता था और कर्दाश ही आतंकी मनसूबों को अंजाम देता था। अगस्त में एक हवाई हमले में घायल होने के बाद उसने कमान कर्दाश  को सौंप दी थी। बाद में इसके भी मारे जाने की घोषणा डोनाल्‍ड ट्रंप ने की। अमेरिकी सेना के हमलों में बगदादी के ज्‍यादातर प्रमुख सिपहसलार मारे जा चुके हैं। इनमें इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता अबू अल हसन अल मुहाजिर, अबू उमर अल शिशनी, अबू मुस्लिम अल तुर्कमानी, अबू अली अल-अनबारी, अबू सैयाफ और संगठन के प्रवक्ता अबू मोहम्मद अल अदनानी भी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button