टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव पंचायत क्षेत्र के एक गांव में उल्टी दस्त से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए है। बीमार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्टी दस्त की बीमारी फैलने की सूचना मिलते ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर रवाना की गई है। जिससे ग्रामीणों को गांव में ही उपचार मिल सके।
जानकारी के मुताबिक बड़ागांव तहसील के दरी नगारा गांव में उल्टी दस्त से एक दर्जन से ज्यादा लोगों के बीमार हो गए हैं। करीब आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुछ बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव और कुछ लोग निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम गांव रवाना की गई है। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि गांव में बीमारी किस वजह से फैली है। प्रशासन की टीम मौके पर जाकर जांच के बाद ही बता पाएगी कि दरी नगरा गांव के लोग किस वजह से बीमार हुए है।