IND vs BAN, 1st T20I : जानिए कब-कहां-कैसे देखें भारत-बांग्लादेश मैच का LIVE टेलिकास्ट

नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप को देखते हुए नई रणनीति के साथ मैदान पर उतर रही है। इसके तहत टीम में बदलाव भी किए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह से लगातार दिल्ली की हवा दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है जिसने मैच के ऊपर संशय खड़ा कर दिया था। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी जो 1-1 से बराबर रही थी। भारत कोशिश में होगा कि वह इस सीरीज में जीत हासिल करे।
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी रोहित और उनके जोड़ीदार शिखर धवन पर निर्भर रहेगी। इन दोनों के ऊपर काफी कुछ निर्भर करता है क्योंकि टीम का मध्यक्रम अनुभवहीन है इसलिए दोनों को चाहिए होगा कि टीम को मजबूत शुरुआत दे सकें। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया कि मुंबई के आलराउंडर शिवम दुबे को आज होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ शुरूआती टी20 मैच में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का मौका दिया जा सकता है। कप्तान ने युवा दुबे और संजू सैमसन की काफी प्रशंसा की, उन्होंने केरल के विकेटकीपर के अनुभव की बात भी कही।
जानिए कब, कैसे और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
– कब और कहां खेला जाना है मैच ?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला पहला टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
– किस समय शुरू होगा मैच ?
3 नवंबर, रविवार, शाम 7.00 बजे (भारतीय समयानुसार), शाम 7:00 बजे।
– लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं ?
मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
– लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं ?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार पर आप देख सकेंगे।






