खुदकुशी से पहले दुष्कर्म के आरोपित ने बनाया वीडियो- लड़की और उसके परिवार पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
टीकमगढ़। दुष्कर्म के आरोपित का फांसी लगाकर जान देने से पहले का एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है, जो खरगापुर थाना पुलिस की अभिरक्षा से भाग गया था। लेकिन बाद में उसने फांसी लगाकर जान दे दी। अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आरोपित दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लड़की के साथ ही उसके स्वजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को पिपरा बिलारी गांव के रहने वाले 26 वर्षीय मूरत यादव का शव उसके घर से 200 मीटर दूर कटहल के पेड़ पर लटका मिला था। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। इसके पहले 19 मई को खरगापुर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में मूरत यादव को हिरासत में लिया था।
थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया था। इसके बाद टीकमगढ़ पुलिस ने मूरत की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला और बाद में उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला था।
जबकि इस मामले में पुलिस अभिरक्षा से भागने के बाद एसपी रोहित काशवानी ने प्रधान आरक्षक आदर्श मुनि त्रिपाठी और आरक्षक मुकेश अहिरवार को लाइन अटैच कर दिया था।
अब वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो में मूरत जेल नहीं जाने के साथ ही लड़की व उसके स्वजनों पर जमीन उसके नाम करने के साथ ही पैसों की मांग करने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो में उसने मुख्यमंत्री से दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लड़की और उसके स्वजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एसडीओपी राहुल कटरे का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।