ग्वालियर। डीआइजी के निरीक्षण के दौरान मुंह से गुटखा निकलना महाराजपुरा थाने के प्रधान आरक्षक को मंहगा पड़ गया। यह वाकया तब हुआ जब डीआइजी कृष्णावेणी देशावतु मंगलवार को महाराजपुरा थाने का औचिक निरीक्षण करने जा पहुंची। डीआइजी के सामने हुई इस अनुशासनहीनता को लेकर उन्होंने प्रधान आरक्षक के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया और पुलिस लाइन में अटैच कर दिया।
दरअसल ग्वालियर रेंज की पुलिस उप महानिरीक्षक कृष्णावेणी देशावतु मंगलवार को महाराजपुरा थाने का औचक निरीक्षण करने जा पहुंची थी । उन्होंने प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह भदौरिया को थाने में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें, लंबित अपराध और वारंट रजिस्टर की जानकारी पेश करने के लिए कहा ।
प्रधान आरक्षक उनके सामने गुटखा चबाता हुआ पहुंचा और जानकारी न मिल पाने की बात कही। प्रधान आरक्षक की इस हरकत से डीआईजी को काफी गुस्सा आया और उन्होंने उक्त प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह भदौरिया को मांगी गई जानकारी प्रस्तुत न करने और निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के सामने गुटखा खा कर पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया।