बिहार के अररिया में युवाओं में रौब दिखाने की होड़ लगी हुई है. सोशल मीडिया पर आए दिन युवा अवैध हथियारों की प्रदर्शन कर रहे हैं. इन युवकों में कानून का कोई डर नहीं दिख रहा. जिले में हथियार के साथ तस्वीर वायरल करने के मामले में कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद युवाओं में इसका क्रेज कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला जिले के भरगामा थाना क्षेत्र का है. यहां तीन युवकों ने अवैध हथियार के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
टेबल पर शराब पार्टी करते युवा अवैध हथियारों को थाल में सजाए बैठे हैं.सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में साफ दिख रहा है कि तीन युवक बैठे हुए हैं. उनके आगे लगे टेबल पर अंग्रेजी शराब और चखना सहित एक थाली में पिस्टल एवं 20 जिंदा कारतूस तथा एक देसी कट्टा एवं 5 जिंदा कारतूस नजर आ रहा है. फोटो वायरल होने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. तीनों युवक भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फोटो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
लगातार हो रहे फोटो वायरल
बीते तीन-चार दिनों से लगातार भरगामा में कई आदतन अपराधी हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर तथा फोटो क्लिक करवाकर सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर रह हैं. रविवार को गोविन्द कूमत नामक युवक के फेसबुक आईडी पर अवैध देसी कट्टा लहराते हुए वीडियो वायरल किया गया था. सोमवार को संदीप सुमन नामक युवक के फेसबुक आईडी से अवैध देसी कट्टा लहराते हुए फोटो वायरल किया गया.