एमबीए पेपर लिक मामले में BJP नेता बम के आयडलिक कॉलेज पर सख्त एक्शन लिया गया है। आयडलिक कॉलेज पर 5 लाख जुर्माने के साथ 3 साल तक एग्जाम सेंटर बनाने की रोक लग गई है। यह फैसला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कार्य परिषद ने लिया है।
दरअसल, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए अक्षय कांति बम के आयडलिक कॉलेज से प्रिंसिपल के रूम से फिल्म 3 इडियट की तर्ज पर एमबीए के पेपर गायब हो कर लीक हुए थे। इसी को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कार्य परिषद ने कॉलेज पर 5 लाख का जुर्माना और 3 साल के लिए कॉलेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने का फैसला सुनाया है। कॉलेज के संबंध में जांच टीम जाएगी और बड़ी लापरवाही होने के कारण आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच और कॉलेज प्रबंधन से यह बातें तय हो चुकी है कि लापरवाही कॉलेज की ओर से हुई थी इसमें लिप्त लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।