इंदौर में एडमिशन देने के बाद स्कूल हो गया बंद ,परिजनों के साथ छात्र पहुंचे कलेक्टर के पास, जानिए पूरा मामला
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक स्कूल संचालक के द्वारा छात्रों का एडमिशन के बाद स्कूल को बंद करने का मामला सामने आया है, छात्रों के परिजन कलेक्टर आशीष सिंह से मिलने पहुंचे और इस मामले में मदद की गुहार लगाई है, दरअसल मामला इंदौर के गौरी नगर का है यहाँ कुछ समय पहले तक सेंट पैट्रिक स्कूल था। स्कूल संचालक ने आरटीई के तहत 40 से अधिक छात्रों को प्रवेश दिया और अब संचालक स्कूल बेचकर दूसरे शहर शिफ्ट हो गया है।
इसके बाद इसी स्थान पर एक नया स्कूल खोला गया है। लेकिन अब नया स्कूल संचालक छात्रों से फीस की मांग कर रहा है, परेशान पालकों ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के सीईओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
कलेक्टर ने साफ़ किया है की इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से करीब 40 बच्चों का भविष्य संकट में आ गया है, नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है ऐसे में अब इन बच्चों के परिजन भी लगातार परेशान हो रहे है।