कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के कछगवां गांव में एक चूने भट्टे में मैनेजर का शव मिला है। मैनेजर की हत्या कर शव को भट्टे में फेंके जाने की आशंका है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर कुठला पुलिस मौके पर पहुंची और भट्टे की आग बुझाते हुए अधजला शव बाहर निकलवाया है। मौके पर जांच की जा रही है।
कपड़े से उसकी पहचान मैनेजर के रूप में हुई
स्वजन व मजदूर भट्टे के पास पहुंचे तो धुएं के कारण उनको साफ दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन कपड़े से उसकी पहचान मैनेजर के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और ग्रामीणों की मदद से भट्टे की आग बुझाने का प्रयास किया गया।
नगर निगम की फायर ब्रिगेड के साथ घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
कुठला पुलिस नगर निगम की फायर ब्रिगेड के साथ घटना स्थल पर पहुंची और भट्टे की आग को बुझाते हुए शव को बाहर निकलवाया। मृतक का शव आधे से अधिक जल चुका था। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम की भी मदद लेकर जांच की।
साथ में काम करने वाले कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था
स्वजनों का कहना है कि मृतक पिछले 25 साल से कंपनी में काम कर रहे थे और उसका साथ में काम करने वाले कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। उनका आरोप था कि रात को शंभू अचानक गायब हो गया और फिर उसका शव भट्टे में मिला।
शंभू की हत्या कर उसे भट्टे में फेंका गया है, लाठी पड़ी मिली
भट्टे के पास लाठी पड़ी मिली है और खून पड़ा है। जिसके चलते उनको शंका है कि शंभू की हत्या कर उसे भट्टे में फेंका गया है। वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे का कहना है कि सूचना पर शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पीएम के बाद मौत का वास्तविक कारण सामने आ पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।