ब्रेकिंग
प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग लोहड़ी के दिन होशियारपुर में फायरिंग, कार सवार युवक को बनाया निशाना पंजाब में घने कोहरे का Alert, अगले 24 घंटे में कई जिलों में बहुत घनी धुंध की चेतावनी पंजाब के 22 अधिकारी रडार पर! बड़े Action की तैयारी पंजाब में धुंध का कहर, हाजीपुर-मुकेरियां मार्ग पर ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर सरपंच हत्याकांड: अमृतसर में एनकाउंटर के बाद माहौल तनावपूर्ण, पूलिस ने सील किया पूरा इलाका
देश

कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 से निपटने को तैयार छत्तीसगढ़, स्वास्थ्य मंत्री बोले- डरने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत

अंबिकापुर: कोरोना की 5वीं लहर में नए वैरिएंट बीएफ.7 के ज्यादा घातक होने की बात सामने आ रही है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में तैयारियों को परखने मंगलवार को मॉक ड्रिल भी किया गया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी तैयारियां परखीं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल डरने की नहीं, बल्कि सर्तक रहने की जरूरत है।

अंबिकापुर दौरे पर पहुंचे टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पूरी बात रखी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस बार ये लहर आएगी तो 5वीं होगी। पिछली बार की हालत को देखते हुए सभी जगह के लोग सतर्क हो गए हैं। चीन, जापान, जर्मनी, सिंगापुर, अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील सहित अन्य देशों में कोरोना के केस बढ़ते हुए दिख रहे है। हमने प्रयास किया था कि यह लोगों की सोच में ये बात रहे कि कोरोना एक वायरस है जो आनेवाले दशकों में जाने वाला नहीं है। चिंता इस बात की रहती है कि इसका म्यूटेशन कोई ऐसा रूप न ले ले कि बीमारी घातक स्वरूप में सामने आ जाए। पहली बार कोरोना चीन से ही अन्य देशों में पहुंचा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अब तक इसके हजारों म्यूटेशन हो चुके हैं। दूसरी लहर में डेल्टा वेरियंट, तीसरी लहर में ओमीक्रॉन और अब बीएफ.7 है। बीएफ.7 के तेजी से फैल सकता है। वैज्ञानिक भी यह बोलने की स्थिति में नहीं है कि यह हर देश में कितना घातक होगा। देश में जो वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चला, उसमें चौथी लहर तक कोरोना के पहुंचने के बाद भी लोगों की इम्यूनिटी बन गई। तुलनात्मक रूप से देश की हालत फिलहाल सुरक्षित है लेकिन हम पिछले नतीजों को देखकर नहीं बैठ सकते।

Related Articles

Back to top button