ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
मनोरंजन

Amrish Puri ने पोते को इंडस्ट्री में आने से पहले दी थी ये सीख, ट्रेलर लॉन्च पर वर्धन पुरी ने सुनाई ये दिलचस्प बात

हिन्दी सिनेमा जगत के खलनायक अमरीश पुरी जिनका नाम आज भी फिल्म इंडस्ट्री में शान के साथ लिया जाता है। भले ही वह अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका अभिनय और अंदाज फैंस के बीच हमेशा जिंदा रहेगा। लेकिन उनके बाद अब उनका पोता फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उतर चुका है।

जी हां, दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म ‘ये साली आशिकी’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज के दौरान वर्धन पुरी ने अपने दादा यानी अभिनेता अमरीश पुरी को लेकर ढेर सारी बातें कि साथ उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री के बारे में वह उन्हें क्या सीख देते थे।

एक खास रिपोर्ट के अनुसार वर्धन पुरी ने अमरीश पुरी की बातों को याद करते हुए कहा- मेरे दादा जी ने मुझे सलाह दी थी कि कई कलाकार जो एक थिएटर की पृष्ठभूमि से फिल्मों में आते हैं, वे थिएटर की तैयारी को भूल जाते हैं। वो स्टार की तरह पेश आने और फिजूल पार्टी करने लगते हैं। मेरे दादा जी ने मुझसे कहा था कि तुम इन सभी चीजों में मत घूसना। इन सभी चीजें को केवल पेशे के हिस्से के रूप में करना लेकिन इसे जिंदगी का हिस्सा मत बनाना क्योंकि तुम ये मत भूलना कि एक कलाकार हो है।

वर्धन पुरी ने अनरीश पुरी के बारे में आगे बताते हुए कहा- हमेशा उसी तरह से व्यवहार करना जैसे आप अपनी जड़ों में हैं। अगर तुम ऐसा करते हो तो तुम्हारे असफल होने के मौके बहुत कम होते हैं। इसलिए मेरे दादा जी अपनी इन बातों को बाइबिल बोलते थे। इसके अलावा वर्धन पुरी ने अनरीश पुरी को लेकर और भी ढेर सारी बातें कीं। पता हो कि अमीरश पुरी हिंदी सिनेमा के शानदार कलाकारों में से एक थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन के किरदार से दर्शकों के दिलों को जीता था।

बात करें वर्धन पुरी की फिल्म ‘ये साली आशिकी’ की तो मंगलवार को इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन चिराग रुपारेल ने किया है। ‘ये साली आशिकी’ में वर्धन पुरी के साथ अभिनेत्री शिवलीका ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। अमरीश पुरी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता राजीव अमरीश पुरी, मीना राजीव पुरी, धवल जयंतीलाल गादा और अक्षय जयंतीलाल गादा हैं। ‘ये साली आशिकी’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button