ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी..

लखनऊ। प्रदेश में सर्दी का मौसम गंभीर होता जा रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। ठंड के बढ़ते प्रकाेप और तेज शीतलहर के चलते प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया है। यह निर्णय जिला स्तर पर बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए लिया गया है। इस क्रम में लखनऊ, वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) व बदायूं आदि में स्कूलों को बंद रखा गया है।

यहां जानें किस जिले में कब तक बंद रहेंगे स्कूल

लखनऊ

मौसम विभाग द्वारा शीतलहर की चेतावनी जारी करने के बाद लखनऊ में सभी स्कूलों को 4 जनवरी से 7 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया कि शीतलहर की चेतावनी के बाद 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व अन्य सभी स्कूलों को बंद रखा जाए। आदेश के अनुसार, परिषदीय स्कूलों में 14 जनवरी तक होने वाली छुट्टी यथावत रहेगी।

वाराणसी

वाराणसी जिले में पड़ रही भयंकर सर्दी और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 4 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। स्कूल बंद करने का आदेश सभी प्राथमिक स्कूलों, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा।

आगरा

आगरा में बढ़ती शीतलहर, अत्यधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी दिन दिन बढ़ा दी गई है। कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल मंगलवार तक बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी ने बताया कि ठंड को देखते हुए सोमवार और मंगलवार तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। इस आदेश का पालन कड़ाई से किया जाएगा। बाकी निर्णय मौसम को देखते हुए लिया जाएगा।

बदायूं

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने डीएम मनोज कुमार के निर्देशन में सर्दी के मौसम को देखते हुए चार जनवरी तक अवकाश घोषित किए जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, कक्षा एक से कक्षा आठ तक यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

सीतापुर

कड़ाके की ठंड और अत्यधिक कोहरे को देखते हुए सीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने रविवार को आदेश जारी कर सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां चार जनवरी तक बढ़ा दी हैं। छात्र के हितों और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। डीएम ने आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद आदेश की जानकारी तुरंत सभी स्कूलों को व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया ताकि अभिभावकों को समय पर सूचना दी जा सके।

गोरखपुर

वहीं, गोरखपुर के जिलाधिकारी ने भी रविवार को ठंड को देखते हुए दो जनवरी और तीन जनवरी को एलकेजी से आठवीं कक्षा तक के सरकारी और अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है।

यह भी जानना जरूरी

गौरतलब है कि शनिवार को मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे की संभावना जताई थी। आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button