शिवपुरी में स्वाइन फ्लू की दस्तक, मृत सुअरों के सैंपल आए पॉजिटिव

शिवपुरी: शहर में लगातार सुअरों की मौतें से दहशत का माहौल बना हुआ है, यह मौतें अज्ञात बीमारी से नहीं बल्कि स्वाइन फ्लू जैसे घातक संक्रमण के चलते हो रही है यह खुलासा उस समय हुआ जब मृत सुअरों के सेंपल रिपोर्ट सामने आई, रिपोर्ट में सुअरों की मौत स्वाइन फ्लू से होना बताया गया है, हम आपको बता दे कि स्वाइन फ्लू संक्रमण इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है।
शिवपुरी में पिछले दो महीनों से लगातार सुअर मर रहे हैं। लगातार मर रहे सुअरों के कारण लोग बेहद परेशान थे। इसे पहले तो नगर पालिका नजरअंदाज कर रही थी। लगातार सुअर मरने की स्थिति स्थानीय रहवासी उन्हें नगर पालिका आए। तब नगर पालिका के सीएमओ केशव सिंह सगर ने इसकी जानकारी पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ एम.सी.तमोली को दी।
डॉ.तमोली ने मृत सुअरों का पीएम करवाकर सैंपल जांच के लिए लैब भिजवाए। इसकी रिपोर्ट आई जिसमें सुअरों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ.एम.सी.तमोली ने बताया कि रिपोर्ट में दोनों सैंपलों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि इस बीमारी का इंसानों के उपर कोई असर नहीं है।






