ग्वालियर। ग्वालियर के मोहना इलाके में छात्रा से गैंगरेप के मामले में तीसरा आरोपित अंकेश रावत भी पकड़ा गया है। तीनों आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। तीसरे आरोपित अंकेश से जब पूछताछ की गई तो वह बोला कि वीडियो उसने नहीं बल्कि कृष्णा सोनी ने खुद अपने मोबाइल से बनाया था। इसके बाद उसे और सत्यम बाथम के मोबाइल पर शेयर कर दिया था। मोहना इलाके में रहने वाली नौवीं की छात्रा के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद कृष्णा सोनी, अंकेश रावत और सत्यम बाथम कार से उसे अपने साथ ले गए थे। कृष्णा सोनी ने छात्रा को अपने साथ पीछे वाली सीट पर बैठा लिया।
सहेली और रिश्तेदारों को भेज दिया वीडियो
इसके बाद उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर मारपीट की और दुष्कर्म किया। इसके बाद दोबारा वह छात्रा को बुला रहा था। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। वीडियो उसकी सहेली और रिश्तेदारों को भेज दिया।
इसके बाद छात्रा के स्वजन उसे लेकर थाने पहुंचे। इस मामले में कृष्णा सोनी और सत्यम बाथम पहले ही पकड़े जा चुके हैं, जबकि अंकेश रावत फरार था, उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया। मोहना थाना प्रभारी रशीद खान ने बताया कि अंकेश को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया, यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।