ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
देश

प्रदूषण पर होनी थी बैठक, गैरहाजिर गौतम गंभीर इंदौर में जलेबी चखते दिखे, AAP ने साधा निशाना

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति बनी हुई है। जहां लोगों का जहरीली हवा में सांस लेना भी दुश्वार होता जा रहा है वहीं संसदीय समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में पर्यावरण मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, दिल्ली विकास प्राधिकरण एवं नगर निगमों के आयुक्त शामिल नहीं हुए। इस बैठक में प्रदूषण से निपटने आदि कई मुद्दों पर चर्चा होनी था लेकिन सांसदों और अधिकारियों न होने के कारण यह बैठक टालनी पड़ी। सांसद जगदंबिका पाल संसद की इस स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं। वहीं पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी इस स्थाई समिति के सदस्य हैंं लेकिन वे भी इस बैठक में नहीं आए।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक केवल चार सांसद ही इस बैठक में पहुंचे-जिसमें अध्यक्ष जगदंबिका पाल, हसनैन मसूदी, सी आर पाटिल और संजय सिंह शामिल हैं। दिल्ली के तीनों एमसीडी के कमिश्नर भी इस बैठक में नहीं पहुंचे। गौतम गंभीर इस वक़्त इंदौर में चल रहे भारत-बंग्लादेश के टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे हैं और वहां बिजी हैं। बैठक में दिल्ली के सासंद गौतम गंभीर के नहीं पहुंचने पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है। AAP ने पूछा कि क्या प्रदूषण को लेकर पूर्वी दिल्ली से सांसद की गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है?

PunjabKesari

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया कि संसदीय कमेटी की बैठक में आज का एजेंडा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण था, जिसके बारे में एक हफ्ते पहले ही जानकारी दे दी गई थी लेकिन इस बैठक में गौतम गंभीर गायब रहे. क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है। इस ट्वीट के साथ ही आप ने गंभीर की जलेबी और पोहा खाते हुए की तस्वीर भी साझा की है। आप ने कहा कि ट्वीट करते हुए तो गंभीर की भाषा में घमंड और बदतमीजी साफ झलकती है लेकिन जिस जनता ने उनको चुना है उनके लिए तो उनको काम करना चाहिए।

PunjabKesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button