ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
छत्तीसगढ़

बालोद में दो तेज रफ़्तार बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, 4 लोग घायल

छत्तीसगढ़ के बालोद में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। हादसा दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत के चलते हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अभी घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। मामला महामाया थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कांकेर के भानुप्रतापपुर निवासी संदीप (17) पुत्र राम कुमार नलकसा से मड़ई देखकर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गांव लौट रहे थे। अभी वे ग्राम बम्हनी के पास पहुंचे थे कि इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और संदीप व दूसरी बाइक का चालक कोपेडदा निवासी संतराम (32) पुत्र अनकालूराम की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक सवार चार अन्य लोग घायल हो गए।

हादसे के समय दोनों बाइक पर छह लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को हादसे की शिकार दूसरी बाइक से शादी के निमंत्रण कार्ड मिले हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूसरी बाइक पर सवार कार्ड बांटने जा रहे थे या लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button