मध्य प्रदेश के रीवा में वायरल फीवर से 5 बच्चों की मौत, जूनियर डॉक्टरों के भरोसे चल रहा गांधी स्मारक अस्पताल
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में वायरल फीवर से पांच बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। जिले के अलग-अलग स्थानों से इन बच्चों को रीवा के गांधी स्मारक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आरोप है कि अस्पताल में 12 बच्चों को भर्ती करवाया गया था, जिनमें से 5 की मौत हो गई। शेष का इलाज जारी है। परिजन का आरोप है कि अस्पताल जूनियर डॉक्टरों के भरोसा चल रहा है, जिनकी लापरवाही से बच्चों की मौत हुई है। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।