ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
व्यापार

केंद्रीय कर्मचार‍ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अकाउंट में आएगा पैसा

केंद्र सरकार के करीब 62 लाख कर्मचारी और 48 लाख पेंशनर्स महंगाई भत्‍ता और महंगाई राहत बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. होली से पहले मार्च के पहले हफ्ते में होने वाली मोदी कैब‍िनेट की बैठक में इस पर फैसला ल‍िये जाने की उम्‍मीद है. इस बार महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रत‍िशत का इजाफा हो सकता है. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 38 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता म‍िल रहा है, ज‍िसके बढ़कर 42 प्रत‍िशत तक होने की उम्‍मीद है. लेक‍िन कर्मचार‍ियों को यह मार्च महीने के वेतन में ही म‍िलेगा.

जनवरी 2023 से लागू होगा महंगाई भत्‍ता

केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का भुगतान जनवरी 2023 से किया जाएगा. यानी जनवरी और फरवरी का एर‍ियर द‍िया जाएगा. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का साल में दो बार महंगाई भत्‍ता बढ़ाया जाता है. यह हार साल जनवरी और जुलाई से लागू होता है. द‍िसंबर में AICPI इंडेक्‍स 132.3 प्‍वाइंट पर आ गया है. सरकार की तरफ से 4 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता बढ़ाने पर 18000 रुपये की बेस‍िक सैलरी पर 7560 रुपये का महंगाई भत्‍ता म‍िलेगा.

सालाना बढ़ जाएगा 9 हजार रुपये

अभी तक 38 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से यह महंगाई भत्‍ता 6840 रुपये बनता है. सालाना रूप से बात करें तो यह इजाफा करीब 9 हजार रुपये का बैठता है. इसी तरह 56,900 रुपये की अध‍िकतम बेस‍िक सैलरी पर यद‍ि डीए हाइक का आंकड़ा देखें तो यह 2276 रुपये महीना (27,312 रुपये साल) होता है. अभी कर्मचार‍ियों को 21622 रुपये महीने का महंगाई भत्‍ता म‍िलता है, जो क‍ि बढ़कर 23898 रुपये प्रत‍ि माह हो जाएगा.

दो महीने का एर‍ियर भी म‍िलेगा

मार्च की सैलरी में डीए हाइक का पैसा म‍िलने के साथ ही दो महीने का एर‍ियर भी म‍िलेगा. इस ह‍िसाब से अकाउंट में अच्‍छा पैसा बढ़कर आएगा. इसके अलावा मीड‍िया रिपोर्ट्स में यह भी दावा क‍िया जा रहा है क‍ि सरकार होली के बाद केंद्रीय कर्मचार‍ियों की फ‍िटमेंट फैक्‍टर बढ़ाने की पुरानी मांग को भी पूरी कर सकती है. फ‍िटमेंट फैक्‍टर पर फैसला हुआ तो कर्मचार‍ियों की सैलरी में अच्‍छा खासा इजाफा होगा.

फ‍िलहाल कर्मचार‍ियों की बेस‍िक सैलरी 18 हजार रुपये है. फ‍िटमेंट फैक्‍टर में बदलाव के बाद यह बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी. अभी फ‍िटमेंट फैक्‍टर 2.57 गुने और बेस‍िक सैलरी 18000 रुपये के ह‍िसाब से अन्य भत्तों को छोड़कर 18,000 X 2.57= 46260 रुपये मिलते हैं. लेक‍िन यद‍ि इसे बढ़ाकर 3.68 किया जाता है तो फिर कर्मचारियों की अन्य भत्तों को छोड़कर सैलेरी 26000 X 3.68= 95680 रुपये हो जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button