ब्रेकिंग
मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा- मुंबईकरों को बंधक बनाना गलत, संजय राउत ने अमित शाह पर उठाए सवाल ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 की उम्र में निधन, कैंसर से हार गईं जंग लखनऊ में पटाखा फ्रैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत; मलबे में दबे कई लोग पंजाब: प्लॉट मालिकों के लिए खतरे की घंटी! हाथ से निकल सकता है मालिकाना हक पंजाब के इस जिले में रेड अलर्ट जारी, लोगों से की जा रही अपील पंजाब में आज खुले रहेंगे दफ्तर, जल्द करवा लें काम 2 चर्चित जुआरियों से तंग आकर फाइनांसर व प्रापर्टी डीलर ने उठाया खौफनाक कदम, छापेमारी कर रही पुलिस Maa Vaishno Devi यात्रा 6वें दिन भी रही स्थगित... कब होंगे मां के दर्शन ? पढ़ें... पंजाब के मुख्य सचिव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, अधिकारियों को जारी किए निर्देश पंजाब में इस बार बारिश बनी आफत! 1018 गांव पानी में डूबे, 5 दिनों में इतने लोगों की मौ'त
देश

राम और श्याम की जोड़ी हैं भाजपा और असदुद्दीन ओवैसी : संजय राउत 

मुंबई । शिवसेना उद्धव (बालासाहेब) गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि भाजपा और असदुद्दीन ओवैसी राम और श्याम की जोड़ी है। संजय राउत का यह बयान असदुद्दीन ओवैसी के राम-श्याम की जोड़ी वाले बयान के बाद आया है। इसके जरिए राहुत ने ओवैसी पर पलटवार किया है।

संजय राउत ने बताया कि भाजपा और ओवैसी एक ही टीम है। उन्होंने कहा कि जहां भी भारतीय जनता पार्टी को जीतना होता है वहीं पर अददुद्दीन ओवैसी पहुंच जाते है। ओवैसी पार्टी की पूरी मदद करते हैं कि उन्हें जीत मिल सके।
संजय राउत ने कहा कि लोगों को भी दिखने लगा है कि दोनों ही साथ मिलकर काम करते है। ओवैसी की पार्टी भाजपा की अन्य पार्टी है। जहां तक राम श्याम की बात है तो काम करने के तरीके से भाजपा और ओवैसी ही राम श्याम की जोड़ी में अधिक फिट बैठते दिखते है।
बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया था। यहां उन्होंने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे को राम और श्याम की जोड़ी बताया था। उन्होंने कहा था पुणे में चुनाव है। मैं शरद पवार से पूछूंगा की दरगाह के दरवाजे पर पटाखे फोड़ने की घटना पर कोई साल क्यों नहीं किया गया। इस मामले पर ये सवाल नहीं करेंगे क्योंकि हिंदुओं के वोट इन्हें नहीं मिलेंगे।
उल्लेखनीय है कि ओवैसी ने महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के फैसला का समर्थन किया था।

Related Articles

Back to top button