ब्रेकिंग
दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update Chandigarh के लोगों के लिए चिंताभरी खबर, घर से बाहर निकलना हो रहा मुश्किल, पढ़ें पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिला सुनहरा मौका, इस तारीख तक... पंजाब सरकार से 21 अक्तूबर को भी सरकारी छुट्टी की मांग! मिलेगी बड़ी राहत दिवाली को लेकर अलर्ट मोड पर लुधियाना नगर निगम, अब 24 घंटे... Jalandhar में दिवाली से पहले DC ने जारी किए नए आदेश , पढ़ें... हाइवे पर भीषण हादसा: ओवरटेक के चक्कर में बस और ट्रक की भिड़ंत, चीख-पुकार मची, छह यात्री घायल 'पूना मारगेम' के तहत माओवादियों का मुख्यधारा से जुड़ना बस्तर के विकास के लिए ऐतिहासिक: विजय शर्मा सरगुजा के बाजार में धनतेरस के दिन दिखी कम भीड़, दीपावली के दिन व्यापार बढ़ने की उम्मीद
बिहार

नीतिश से अलग होकर बिहार में यात्रा पर निकले उपेंद्र कुशवाहा 

पटना । बिहार की सियासी गलियों में फिर उपेंद्र कुशवाहा के नाम की चर्चा तेज है। हाल ही में जेडीयू से इस्तीफा देकर उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक जनता दल नाम से अपनी पार्टी बनाकर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। हाल ही में उपेंद्र ने इस यात्रा की जानकारी दी थी कि वहां लोहिया और कर्पूरी की विरासत को बचाने के लिए सड़क पर उतरुंगा।
कुशवाहा का कहना है कि वहां बिहार को एक बेहतर राज्य बनाने की पुरजोर कोशिश करुंगा, यहीं उनका संकल्प भी है। कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर और लोहिया की विरासत बिहार में रही है वह आज बर्बादी की कगार पर है। लोगों ने नीतीश को इस विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी थी मगर अब नीतीश कुमार इस विरासत को बचाने में असफल है। इसके बाद अब हम पूरे बिहार में भ्रमण करने और कोशिश करुंगा कि बिहार को गलत हाथों में नहीं जाने दें।
कुशवाहा ने 20 मार्च तक चलने वाली अपनी यह यात्रा मंगलवार को पश्चिम चंपारण के भितिहारवा से शुरू की है। यात्रा के दौरान कुशवाहा बिहार के 28 जिलों का भ्रमण करने और जानकारी के मुताबिक 100 से ज्यादा जनसभाएं भी करने वाले हैं। 20 मार्च को उनकी यात्रा जहानाबाद में समाप्त होगी। कुशवाहा की यह यात्रा दो चरणों में होगी। पहले चरण की यात्रा 28 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगी जबकि दूसरे चरण की यात्रा 15 मार्च से 20 मार्च तक चलेगी।
बता दें कि जदयू से अलग होने के बाद कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाई है और इस यात्रा के जरिए उपेंद्र कुशवाहा नीतीश के पिछड़ी और अति पिछड़ी जाति के वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश करने वाले हैं। कुशवाहा की यह भी कोशिश होगी कि इस यात्रा के जरिए वह कुशवाहा वोट बैंक को एकजुट करें।

Related Articles

Back to top button