ब्रेकिंग
गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.2 रही तीव्रता दो लोगों ने मिलकर की हत्या, सुरेश चंद्राकर मास्टरमाइंड… बीजापुर पत्रकार हत्याकांड पर पुलिस का बड़ा ख... सिंगरौली: सेप्टिक टैंक में मिले 4 शव, हत्या के बाद लाश को लगाया गया ठिकाने 10 जनवरी को पूरे भारत में केंद्र सरकार का फूकेंगे पुतला… खन्नौरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत में ... छत्तीसगढ़: पत्रकार की हत्या कर सेफ्टी टैंक में शव को दफनाया, अब आरोपी ठेकेदार के ठिकानों पर चला बुलड... जयमाल से पहले दुल्हन बोली- टॉयलेट जाना है, फिर हुआ ऐसा कांड और मच गया बवाल, दूल्हा पहुंचा थाने ‘अरे ये तो पागल है…’ गांव वालों ने फैलाया झूठ, टूट गया लड़की की शादी का रिश्ता; फांसी लगाकर दे दी जा... देखते ही बनती है खूबसूरती…J-K में लगातार बर्फबारी से पर्यटकों के अच्छे दिन टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर मांगी फिरौती, 20 लाख लेकर पत्नी बदमाशों के पास पहुंची…पुलिस ने JIO मैनेजर...

25 किमी पैदल चलकर जवानों ने अबूझमाड़ में 31 नक्सलियों को मारा, 16 पर था 1.30 करोड़ का इनाम

दंतेवाड़ा। अबूझमाड़ क्षेत्र में दंतेवाड़ा व नारायणपुर जिले की फोर्स के संयुक्त अभियान में मारे गए 31 नक्सलियों के शवों को लेकर जवान शनिवार को दंतेवाड़ा पहुंचे। मृत नक्सलियों में 13 महिलाएं व 18 पुरूष हैं। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली उर्मिला उर्फ नीति भी शामिल है, जो दंडकारण्य स्पेशनल जोनल कमेटी सदस्य व नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन की प्रभारी थी।

वर्ष भर के भीतर बस्तर संभाग में पुलिस ने एसजेडसी स्तर के चौथे नक्सली के तौर पर नीति को मार गिराया है। जवानों ने इस अभियान को पूरा करने नदी-नालों और पहाड़ों के पार 25 किमी की दूरी पैदल तय कर अभियान को पूरा किया। नक्सल संगठन को इस अभियान में बड़ा नुकसान पहुंचा है।

मुठभेड़ में एक करोड़ 30 लाख रुपये के इनामी नक्‍सली ढेर

बस्तर आईजीपी सुंदरराज पी. ने बताया कि अबूझमाड़ मुठभेड़ में आठ-आठ लाख के इनामी डीवीसीएम नक्सली सुरेश व मीरा मरकाम, पांच-पांच लाख के इनामी के नौ मिलिट्री कंपनी सदस्य, तीन एसीएम स्तर के नक्सलियों की पहचान हो सकी है। जिन पर कुल एक करोड़ 30 लाख रुपये का इनाम घोषित था। अन्य नक्सलियों की पहचान के साथ यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।

आईजीपी ने कहा कि अभियान को मिली सफलता में दंतेवाड़ा व नारायणपुर जिले की फोर्स का बेहतर तालमेल व महत्वपूर्ण योगदान रहा। अब जिले व राज्यों की सीमा अभियान में आड़े नहीं आ रही है। बेहतर इंटर स्टेट अभियान से नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना व नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित थुलथुली के जंगल-पहाड़ में यह मुठभेड़ हुई।

यह क्षेत्र पांच जिले की सीमा से लगा हुआ है, जिनमें बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर व दंतेवाड़ा जिले हैं। अभियान में डीआरजी, एसटीएफ के अलावा बैकअप पार्टी में सीआरपीएफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। सफलता से फोर्स का मनोबल ऊंचा हुआ है। नक्सलियों को मार गिराने में मिली सफलता के मामले में कैलेंडर वर्ष 2024 काफी सफलतम साबित हुआ है। यह अब तक की सबसे बड़ी सफलता है।

अत्याधुनिक स्नाइपर रायफल भी बरामद

मुठभेड़ स्थल में नक्सलियों द्वारा उपयोग किए जा रहे अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा मिला है। इसमें एक इंसास एलएमजी, चार एके-47, छह एसएलआर, तीन इंसास, दो 303 रायफल और नक्सलियाें द्वारा निर्मित स्वदेशी हथियार व गोला-बारूद हैं। इनमें से तीन एके-47 को नक्सली स्नाइपर रायफल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। इन अत्याधुनिक हथियारों में अलग से उपकरण भी लगाए गए थे।

करीब 70 नक्सली की थी उपस्थिति

आईजी ने बताया कि घटनास्थल पर करीब 70 नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था। मुठभेड़ के दौरान डीवीसीएम कमलेश और कुछ अन्य नक्सली भाग निकलने में कामयाब रहे। रात घिर आने की वजह से कुछ घायल साथियों को नक्सली उठा ले गए। संभवत: मृत नक्सलियों की संख्या में और भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।

मारे गये नक्सलियों के नाम व पद

दंडकारण स्पेशनल जोनल कमेटी सदस्य नीति सहित, डिविजनल कमेटी सदस्य सुरेश सलाम व मीना माडकम, पीएलजीए कंपनी छह के अर्जुन, सुंदर, बुधराम, सुक्कू, सोहन, फूलो, बसंती, सोमे, जमीला, रामदेर, सुकलू उर्फ विजय, जमली व सोनू कोर्राम इन 16 नक्सलियों पर 1 करोड़ 30 लाख से अधिक का इनाम घोषित। अन्य 15 नक्सलियों की शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है।

मुठभेड़ में मारे जा रहे शीर्ष कैडर

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि इस नक्सल संगठन के शीर्ष नेतृत्व को भारी क्षति पहुंचाई गई है। विगत नाै माह में दंडकारण्य स्पेशनल जोनल कमेटी सदस्य जोगन्ना, रंधेर, रूपेश, तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य कमांडर सागर, डिवीसीएम शंकर राव, विनस, जगदीश, एसीएम संगीता, लक्ष्मी, रजीता जैसे बाहर राज्य के वरिष्ठ नक्सलियाें को मार गिराया गया है।

गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.2 रही तीव्रता     |     दो लोगों ने मिलकर की हत्या, सुरेश चंद्राकर मास्टरमाइंड… बीजापुर पत्रकार हत्याकांड पर पुलिस का बड़ा खुलासा     |         |     सिंगरौली: सेप्टिक टैंक में मिले 4 शव, हत्या के बाद लाश को लगाया गया ठिकाने     |     10 जनवरी को पूरे भारत में केंद्र सरकार का फूकेंगे पुतला… खन्नौरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत में ऐलान     |     छत्तीसगढ़: पत्रकार की हत्या कर सेफ्टी टैंक में शव को दफनाया, अब आरोपी ठेकेदार के ठिकानों पर चला बुलडोजर     |     जयमाल से पहले दुल्हन बोली- टॉयलेट जाना है, फिर हुआ ऐसा कांड और मच गया बवाल, दूल्हा पहुंचा थाने     |     ‘अरे ये तो पागल है…’ गांव वालों ने फैलाया झूठ, टूट गया लड़की की शादी का रिश्ता; फांसी लगाकर दे दी जान     |     देखते ही बनती है खूबसूरती…J-K में लगातार बर्फबारी से पर्यटकों के अच्छे दिन     |     टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर मांगी फिरौती, 20 लाख लेकर पत्नी बदमाशों के पास पहुंची…पुलिस ने JIO मैनेजर को कैसे बचाया?     |