NCP-कांग्रेस-शिवसेना के पास 162 का आकड़ा, राउत का भाजपा पर निशाना, Just wait and watch

मुंबईः शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने मंगलवार को एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। राउत ने ट्वीट किया 162 और अधिक…जस्ट वैट एंड वॉच। राउत ने कहा कि हम महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाकर यह साबित करेंगे कि लोकतंत्र की कोई भी हत्या नहीं कर सकता। संविधान से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।
बता दें कि सोमवार को शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी साथ हैं और सरकार बनाने के लिए उनके पास 162 विधायक हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को किए गए ट्वीट में राउत ने कहा कि हम लोग एक साथ हैं, आइए और आप खुद देखिए ।” गौरतलब है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार, उनकी पुत्री सुप्रिया सुले, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आजमी सोमवार रात साढ़े सात बजे ग्रांड हयात होटल पहुंचे और विधायकों को शपथ दिलाई कि वे इस गठबंधन के सात बने रहेंगे।