ग्वालियर। जेयू का हेल्प सेंटर और शिकायत प्रणाली पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है। बीते दिनों में संस्थान में न तो रैगिंग की घटनाएं रुक पा रही हैं और न ही शिकायत की प्रक्रिया को लेकर छात्रों की परेशानी खत्म हो रही हैं। शर्मनाक है कि छात्रों को अपनी शिकायत प्रबंधन तक पहुंचाना भी दूभर हो रहा है। छात्रों का आरोप है कि अपनी शिकायत प्रबंधन तक पहुंचाने का कोई साधन नहीं है। अब ऐसे में छात्र को शिकायती पत्र लेकर यहां से वहां घूमना पड़ता है।
कभी जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलते हैं तो कभी काफी मशक्कत के बाद भी समाधान नहीं मिलता। ऐसे में फिर परेशान होकर छात्र अपनी शिकायत सीधे यूजीसी को सौंप रहे हैं। हालांकि प्रबंधन दावा कर रहा है कि शिकायत दर्ज करवाने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर छात्रों ऐसा कोई संसाधन पहुंच में नहीं दिखता। जीवाजी विश्वविद्यालय मे बीते दिनों बीकाम एलएलबी की छात्रा को रोकने और रैगिंग करने की शिकायत सामने आई थी।
आरोपित छात्रों मे एक छात्र किसी अन्य विभाग का बताया जा रहा है। छात्रा ने अपनी परेशानी जेयू तक पहुंचाना चाही जब वह सफल नहीं हो सकी तो उसने सीधा यूजीसी की हेल्पलाइन पर आवेदन कर दिया। बीते दिनों जीवाजी विश्वविद्यालय के बायज हास्टल में भी इस प्रकार का मामला सामने आया था जहां कुछ छात्रों ने मिलकर एक छात्र के साथ मारपीट की और रैगिंग की। इसकी शिकायत के लिए छात्र को कोई रास्ता समझ नहीं आया तो उसने सीधा यूजीसी को एक शिकायती आवेदन भेज दिया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष बने भाजपा के सक्रिय सदस्य
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का बुधवार को सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण हुआ। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सक्रिय सदस्यता अभियान शहीद भगत सिंह मंडल के सहयोगी अशोक जादौन ने वार्ड क्रमांक 28 के बूथ क्रमांक 194 पर उनका सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण कराया।